A Ki Matra Wale Shabd Worksheet | अ की मात्रा वाले शब्द

यहाँ पर अ की मात्रा के शब्दों की सूची प्रकाशित की गई है। आप अ की मात्रा वाले शब्द का pdf भी download कर सकते हैं

a ki matra wale shabd: hindigk.online में आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम आपको अ की मात्रा वाले शब्द जानेंगे। LKG व UKG तथा पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को अक्सर अ की मात्रा वाले शब्दों को सिखाया जाता है और फिर उन्हें अ मात्रा के शब्द घर से लिखकर लाने को कहा जाता है। 

इसलिए हमने हिंदी में सौ से अधिक अ की मात्रा के शब्द का pdf दिए हैं। सबसे खास बात यह कि यहाँ हमने दो, तीन और चार अक्षरों वाले अ के शब्दों की सूची प्रकाशित किया है। आप A Ki Matra Wale Shabd की पीडीएफ को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

अ की मात्रा के शब्द | A Ki Matra Wale Shabd
A Ki Matra Wale Shabd

अ (A) की मात्रा वाले शब्द | A ki Matra ke Shabd

हिंदी वर्णमाला के अनुसार, हिंदी स्वर और हिंदी मात्रा में (अ) कोई मात्रा नहीं होती है।  
जैसे-
  क्+अ =क
  ख्+अ =ख
  ग्+अ = ग
इसलिये 'अ' की मात्रा वाले शब्द नही होते है। या उन्हें कह सकते हैं कि छिपे होते हैं। 

यह भी पढ़े - आ की मात्रा वाले शब्द

a ki matra ke shabd: नीचे हमने a ki matra के शब्दो की सूची दी है। इसमें हम सबसे पहले दो अक्षर वाले, तीन अक्षर वाले तथा चार अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द पढेंगे। 


A Ki Matra Wale Shabd | अ वाले शब्द

दो अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द

नलकलचल
फलवहजल
गएयहहल
छलधनढल
थलमलबल
फनमनतन
जनपरसब
अबकबकण
सचघररथ
छतखतबस
झटपटकह
हठमतकर
डरतकदस
चखतबभर
टबजबपल

तीन अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द

महलटहलनहर
मगररहरशहर
कमलशहदकलम
पकड़पहनकलश
चहलपहलसहज
अमरअगरगरम
नरमपरमशरम
जगहमगनसघन

a ki matra ke shabd

चार अक्षर वाले अ की मात्रा के शब्द

कसरतचमचममलमल
कटहलबरतनशरबत
पनघटगरदनअचकन
अनबनबचपनअचकन
अदरककरवटनटखट
बरगदसरकसटमटम
धड़कनधकधकचटपट
अनबनअचकनअजगर
थरमसशलगमअकबर
अवसरअफसरअहमद
खटमलभगदड़अबतक
कबतकसचतकगहनतम
सघनतमअनवरतसनसन
खटपटझटपटहटकट

बच्चों को और भी आसानी से Video के माध्यम से अ की मात्रा वाले शब्द सिखाएं। 

अ की मात्रा वाले शब्द pdf | a ki matra ke shabd

Live preview

यदि आप और भी अ की मात्रा वाले शब्द जानते है, जो  यहाँ पर नही लिखा गया है तो उसे आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। हम उस शब्द को जल्द से जल्द इस लिस्ट में शमिल कर देंगे।


अंतिम शब्द -
आशा करता हूँ कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा और आप अ की मात्रा के शब्द (a ki matra wale shabd) समझ गए होंगे। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो हमे comment करके बताये। 

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी तथा पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Hello friends, मेरा नाम Amit Singh है और मैं hindiGK.online (Hindi GK) का संस्थापक (Founder) हूँ। मुझे लोगो को किसी जानकारी को समझाना बहुत पसंद है। यहाँ पर भी मैं Education से सम्बंधित unique और helpful articles सरल तरीके से शेयर करता हूँ।
Hindi GK... Welcome to telegram chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...