ए की मात्रा वाले शब्द | E Ki Matra Ke Shabd in Hindi Worksheets

इस लेख 100 से अधिक ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में दिए गए हैं। साथ ही worksheets की pdf भी दिया है।

Ae ki matra wale shabd - नमस्कार दोस्तों! hindigk.online में आपका स्वागत है। छोटे बच्चों जैसे L.K.G, U.K.G, 1st, 2nd कक्षा में पढ़ रहे बच्चों से हमेशा पूछा जाता है कि ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में बताओ। 

इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से ए की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित लेकर आये हैं। साथ ही ए की मात्रा वाले वाक्य के उदाहरण भी दिया है। यहाँ तक कि ए की मात्रा वाले शब्द worksheets भी दिए है जिससे बच्चों को समझने में आसानी होगी।

निर्देश- बच्चे कृपया ध्यान दे:

  • 'े' चिन्ह छोटा ए की मात्रा को दर्शाता है।
  • ध्यान रखे ए की मात्रा का चिन्ह ' ेे' हमेशा अक्षर के ऊपर की तरफ इस्तेमाल होता है।
ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में
ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में

वर्णमाला के स्वर का आठवां वर्ण ए की मात्रा के शब्द की सूची यहाँ प्रकाशित किया गया है। यदि आप अपने बच्चों के लिए ए की मात्रा के शब्द, worksheets, वाक्य का pdf download करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए और अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजिये। 

ए की मात्रा वाले शब्द | A ki matra ke shabd | ए मात्रा वाले शब्द

इस लेख में हमने ए की मात्रा वाले सौ से अधिक शब्द दिए है। आप चाहे तो और भी शब्द comment के माध्यम से हमे बता सकते है, हम आपके शब्द जरूर प्रकाशित करेंगे। 

ए की मात्रा के शब्दों की सूची | A ki matra ke shabd

दो अक्षर वाले ए मात्रा के शब्द

देरशेरभेड़
फेलबेलभेल
सेलखेलरेल
मेलजेलमेज
तेजढेरतेल
चेलाकेलारेखा
मेलादेखापेज
ठेलाडेरामेरा
बेटादेशनेता
लेखसारेताले
मालेरेतसेब
मेघपेनपेट
आगे पीछे नीचे
नीले मीठेबड़े
छोटे मोठे तोते
बेटा नारे तेज
बेटी नेहा देवी
देख जूही शून्य
गयेनयेजेठ
टेंटछेदबेच
होने रोनेनेत्र
पेनपेजपेड़
मैनेउड़ेइसे

तीन अक्षर वाले ए मात्रा वाले शब्द

बेसन चेतन केतन
देवर वेतन तेवर
जेलरसवेराचमेली
केवलकेबलरेडियो
अनेकजलेबीलेखक
पहलेकपड़ेभेजना
बेलनसुरेशठठेरा
गहनेसंकेतसकते
सहेलीपहेलीविशेष
लेवलमेडललेकर
लेकिनकितनेरुपये
तेईसकेसरभागते
कलेजाबननेरेलवे
डमरूजरूरीस्केल
मेढककहतेकालेज
नॉलेज केंद्रीय सेकेंड
सेवन सेंटर देखने

चार अक्षर वाले ए की मात्रा के शब्द

पहननेमेहनतउछलते
बेहतरलालटेनरुपरेखा
सिगरेटअभिनेताफेसबुक
मेकअपसुधरनेपेंसिल
ठुमकतेरेलमंत्रीरेलगाड़ी
मेहमानइंजेक्शनकलेक्टर
रिश्तेदारपरफेक्टचेकबुक
देहरादून भेलपुरी केदारनाथ
मेडिकल नॉलेजफुल लेपटॉप

ए की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

नीचे हमने ए की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित प्रकाशित किये है। जो बच्चों को समझने में आसान होंगे। आइये चित्र सहित ए की मात्रा के शब्द पढ़ते हैं। आप इसे Download button पर क्लिक करके डाऊनलोड भी कर सकते हैं।

Download hd Pdf

ए की मात्रा वाले शब्द Worksheets Pdf

यहां पर आप ae ki matra ke shabd in hindi worksheets का  live preview देख सकते हैं। नीचे मैने इसका download लिंक दिया है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार Hindi Matra Worksheets से बच्चे ए मात्रा वाले शब्द बहुत ही जल्दी और आसानी से सीख पाएंगे।
Live preview

Download worksheets Pdf

बच्चो को विडियो की सहायता से ए की मात्रा वाले शब्द सिखाये


ए की मात्रा वाले वाक्यों के उदाहरण

  • यह जंगल का शेर है।
  • मेज पर किताब है।
  • यह बेलन है।
  • यह सारे देश के नेता है।
  • राम ने इंजेक्शन लगाव लिया है।
  • आज मेहमान आएंगे।
  • मेहनत का फल मीठा होता है।
  • देखो लेकिन बताना मत।
  • राम लालटेन से पढ़ रहा है।
  • महेश फेसबुक चला रहा है।
  • राहुल मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
  • राधा कलेक्टर बन गयी।

इस पोस्ट में हमने लगभग हमेशा काम आने वाले ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में (A ki matra wale shabd), वाक्य, वर्कशीट्स और pdf दिए हैं। लेकिन कई ऐसे शब्द है जो यहां नहीं लिखे है। आप उन शब्दों को जानते है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम उन्हें यहां जरूर शामिल करेंगे।

निष्कर्ष-
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी ए की मात्रा वाले शब्द, worksheets, pdf और वाक्य आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या हो तो हमे comment करके जरूर बताये।

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी तथा पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Hello friends, मेरा नाम Amit Singh है और मैं hindiGK.online (Hindi GK) का संस्थापक (Founder) हूँ। मुझे लोगो को किसी जानकारी को समझाना बहुत पसंद है। यहाँ पर भी मैं Education से सम्बंधित unique और helpful articles सरल तरीके से शेयर करता हूँ।
Hindi GK... Welcome to telegram chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...