[Pdf] Blood Relation Questions In Hindi : Blood Relationship Questions

Blood Relation questions In Hindi pdf : इस अध्याय के अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न Blood Relation पर आधारित हैं। Blood Relations Question में हमे किन्ही दो या तीन व्यक्तियों के Relationship में एक विवरण (Statement) दिया जाता है । इस विवरण के आधार पर कुछ Blood Relation Questions in hindi पूछा जाता है। प्रश्न तेजी से हल करने के लिए हमे सभी प्रकार के पारिवारिक रिश्तों (Blood Relationship) का पूरा ज्ञान होना चाहिए।

यह भी पढ़े- Calender Reasoning Questions Pdf

Tricks To Solve Blood Relations Questions

Blood Relation Questions In Hindi

क्या आप सभी पारिवारिक रिश्तों को जानते हैं?
अगर आप परिवारिक रिश्तों (blood relationship) के बारे में नही जानते हैं तो आप इस blood relation tricks को जरूर पढ़िए। यहाँ पर हमने कुछ महत्वपूर्ण पारिवारिक रिश्तों और उनके नामों का list दिया है जो Blood Relation Qestions को हल करने में आपकी बहुत मदद करेगा। 


Blood Relation Questions Pdf Download

अगर आप Blood relation Questions का pdf download करना चाहते हैैं तो आप download कर सकते हैं। Pdf का Download link नीचे दिया गया है।   

Blood Relation Questions In Hindi

यहाँ पर हमने कुछ Reasoning Blood Relation Questions हिंदी में दिए हैं। आप इस प्रश्नों के साथ अभ्यास कीजिये।

प्रश्न-1:- अमित, राहुल का बेटा है, राहुल की बहन सारिका को एक बेटा सोनू तथा एक बेटी रीता है, राजा, सोनू का मामा है । रीता, राजा से किस प्रकार सम्बन्धित है ? 
(A) बहन    (B) पुत्री    (C) भांजी    (D) इनमें से कोई नहीं 
 अतः रीता, राजा की भांजी है । 

 
प्रश्न-2:- A तथा B भाई है, C तथा D बहनें हैं, A का पुत्र D का भाई है, तो B किस प्रकार D से सम्बन्धित है ? 
 (A) पिता    (B) भाई    (C) दादा    (D) चाचा
 अतः B, D का चाचा है । 


प्रश्न-3:- A तथा B विवाहित दंपत्ति है। X तथा Y भाई है और X, A का भाई है तो Y का B से क्या रिश्ता है ? 
(A) भाई    (B) चचेरा भाई    (C) बहनोई या साला    (D) कोई नहीं 
 यहाँ A और B में पति-पत्नी का सम्बन्ध है ।अतः Y, B का या तो साला या बहनोई होगा । 


प्रश्न-4:- A और B बच्चें हैं C के । यदि C माता है B की, किन्तु A पुत्री नहीं है C की तो C और A में क्या सम्बन्ध है ? 
(A) भतीजा और चाची    (B) भाई और बहन    (C) माता और पुत्र    (D) भतीजी और चाची
अतः C और A के बीच माता-पुत्र का सम्बन्ध होगा 


प्रश्न-5:- एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए राम ने कहा, “उसका एकमात्र भाई मेरी बेटी के पिता का पिता है ।” वह व्यक्ति राम से किस तरह सम्बन्धित है ? 
(A) दादा    (B) पिता    (C) साला    (D) चाचा 

ब्याख्यात्मक हल -(D):- राम की बेटी के पिता का पिता ⇒ राम का पिता जो उस व्यक्ति का भाई है।  अर्थात् वह व्यक्ति राम का “चाचा” होगा। 



प्रश्न-6:- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सोनी बोली, “वह मेरे चाचा की पुत्री का भाई है ।” तस्वीर का पुरुष, सोनी से किस प्रकार सम्बन्धित है ? 
(A) चाचा    (B) चचेरा भाई    (C) बहनोई    (D) पुत्र 

ब्याख्यात्मक हल -(B):- तस्वीर (वह) मेरे चाचा की पुत्री का भाई = सोनी का चचेरा भाई ।


प्रश्न-7:- एक पुरुष ने एक महिला का परिचय कराते हुए कहा इसकी मां मेरी सास की इकलौती पुत्री है उस पुरुष का महिला से क्या संबंध है ।
(A) पुत्र    (B) चाचा    (C) भाई    (D) पिता

ब्याख्यात्मक हल -(D):- क्योंकि पुरुष की सास महिला की माँ की माँ है , अत : वह महिला पुरुष की पुत्री होगी।


प्रश्न-8:- एक पुरुष ने एक महिला से कहा - तुम्हारा इकलौते भाई का लड़का मेरी पत्नी का भाई है वह महिला उस पुरुष की कौन है ।
(A) मां    (B) बुआ सास    (C) नानी   (D) बहन 

ब्याख्यात्मक हल -(B):- क्योंकि महिला के इकलौते भाई का लड़का , महिला का भतीजा है इसलिए उस पुरुष की पत्नी , उस महिला की भतीजी होगी , अत : वह महिला उस पुरुष की बुआ -सास हुई।


प्रश्न-9:- एक व्यक्ति की मूर्ति की ओर देखते हुए संजय ने कहा -इसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है मेरा न कोई भाई है और न कोई बहन संजय किसकी मूर्ति के ओर देख रहा था 
(A) चाचा    (B) पुत्र    (C) पिता    (D) चचेरा भाई 

ब्याख्यात्मक हल -(B):- क्योंकि संजय का न कोई भाई है ओर न कोई बहिन , इसलिए संजय अपने पिता का इकलोता पुत्र है , अत : मूर्ति की माँ संजय की पत्नी हुई , इसलिए वह मूर्ति संजय के पुत्र की है।


प्रश्न-10:- C और B की माँ A हैं यदि C का पति D है तो A , D की क्या है।
(A) मां    (B) सांस    (C) बहन    (D) चाची 

ब्याख्यात्मक हल -(B):- क्योंकि C का पति है तथा c की माँ है , अत : वह A , D की सास हुई।

यह भी पढ़े- planets name in hindi


प्रश्न-11:- यदि A का भाई है , A की बेटी C है F की बहन K है और C का भाई G है तो G का चाचा कौन है ।
(A) C    (B) A     (C) F    (D) K 

ब्याख्यात्मक हल -(C):- क्योंकि C, A की बेटी है और C का भाई है , अत : G, A का बेटा हुआ , क्योंकि E, A का भाई है अत : E, G का चाचा हुआ।


प्रश्न-12:- अनिल की पुत्री नीलम ने लतिका से कहा - तुम्हारी मां पुष्पा मेरे पिता की छोटी बहन है तथा मेरा पिता नरेंद्र के तीसरे बालक है नरेंद्र , लतिका के क्या है।
(A) नाना    (B) पिता    (C) चाचा    (D) ससुर 

ब्याख्यात्मक हल -(A):- यहाँ पुष्पा , अनिल की बहन है एवं अनिल नरेन्द्र की तीसरी संतान है लतिका , पुष्पा की बेटी है अत : नरेन्द्र लतिका के नाना हुए।


प्रश्न-13:- अमिता की माता , विलास के पिता की एकमात्र पुत्री है विलास का अमिता के साथ क्या संबंध है ।
(A) भाई    (B) मामा    (C) पिता    (D) चाचा

ब्याख्यात्मक हल -(B):- विलास के पिता की इकलौती पुत्री अमिता की माता है अत : विलास एवं अमिता की माता की भाई बहन हुए , अत : विलास अमिता का मामा हुआ।


प्रश्न-14:- यदि विजय , राकेश के लड़के के लड़के का भाई है तो विजय और राकेश में क्या संबंध है।
(A) चाचा-भतीजा    (B) पुत्र-पिता   (C) नाती-दादा    (D) भाई-भाई 

ब्याख्यात्मक हल -(C):- राकेश के लड़के का लड़का राकेश का नाती है और विजय , राकेश के लड़के के लड़के का भाई है , अत : विजय भी राकेश का नाती हुआ।


प्रश्न-15:- किसी फोटो की और संकेत करते हुए दिनेश ने कहा इसका पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है वह फोटो किसकी है।
(A) पुत्र    (B) भाई    (C) चाचा    (D) मामा 

ब्याख्यात्मक हल -(A):- दिनेश की माँ का इकलौता पुत्र दिनेश ही है अतः वह फोटो दिनेश के पुत्र की है।


प्रश्न-16:- एक महिला एक लड़के के साथ कहीं जा रही थी रास्ते में उनको एक अन्य महिला मिली जिसने उस महिला से उस लड़के के साथ संबंध पूछा उत्तर में महिला ने कहा मेरे माता तथा लड़के के मामा के मामा एक दूसरे के भाई है बताओ महिला से लड़के का क्या संबंध है ।
(A) चाची और भतीजा    (B) दादी और नाती    (C) पत्नी और पति    (D) मां और पुत्र 

ब्याख्यात्मक हल -(D):- लड़के का मामा महिला का भाई है , अत : महिला का लड़के से माँ और पुत्र का संबंध है।


आशा करता हूँ कि Blood Relation Questions in hindi आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Blood Relation Questions Pdf Download


अपने सुझाव एवं शिकायत comment करके हमें बता सकते हैं। जिससे हमें लेख को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगा।

इसी प्रकार के Hindi Gk, Study Material, Pdf notes तथा और अन्य प्रकार के देश-विदेश से जुड़ी खबरों और महत्वपूर्ण टॉपिक तथा उनसे जुड़े प्रश्न-उत्तर के लिए हमारे Telegram Channel को Join कीजिये।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More