Top 500 Computer questions in hindi gk ( Part 3)

Top 500 Computer questions in hindi कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में दिए गए है।
 Dear Reader! Today Hindi gk online में मैं आपको कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (  Computer questions in hindi ) हिंदी में share कर रहा हूँ जो आपके आने वाले सभी Goverment exams जैसे Railway , SSC , PSC , Police , TEACHER , ARMY & ALL EXAMS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ये सभी चयनित कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer questions in hindi ) में दिये गए हैै जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer questions in hindi part 3 )

इसे भी पढ़े- कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (part 2)
Hindi gk online

1. सी.पी.यू. का विस्तृत रूप है ?
( a ) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
( b ) कंट्रोल एवं प्राइमरी यूनिट

You may like these posts

( c ) कम्प्यूटर एवं प्रोसेस यूनिट
( d ) इनमें से कोई नहीं ।

2. कम्प्यूटर शब्द किससे मिलकर बना है ?
( a ) केल्कुलेशन
( b ) कम्प्यूट
( c ) संसाधन
( d ) स्टोरेज

 3. वर्ड स्टार टेक्स्ट किस कमाण्ड द्वारा एक लाइन नीचे चला जाता है ?
( a ) w द्वारा
( b ) z द्वारा
( c ) T द्वारा
( d ) उपर्युक्त में कोई नहीं

 4.  ग्राफ ( Graph ) के लिए निम्नलिखित में से कौन - सी कमाण्ड प्रयुक्त होती है ?
( a ) / G
( b ) / P
( c ) / T
( d ) / M

 5.  रिकार्ड है ?
( a ) आँकड़ों का संग्रह
( b ) फाइलों का संग्रह
( c ) गणकों का संग्रह
( d ) इनमें से कोई नहीं


 6.  ऑपरेटिंग सिस्टम किन पर नियंत्रण रखता है ?
( a ) हार्डवेयर
( b ) प्रोग्रामर
( c ) आँकड़ों
( d ) सभी a, b एवं c

7. वर्कशीट में कण्ट्रोल पेनल ( Cotrol Panel ) प्रदर्शित होता है ?
( a ) टॉप बॉर्डर के ऊपर
( b ) टाप बार्डर के नीचे
( c ) सबसे नीचे
( d ) सबसे ऊपर

8.  डब्ल्यू . टी . ( WT ) है ?
( a ) वर्कशीट टाइट कमाण्ड
( b ) वर्कशीट टी . कमाण्ड
( c ) वर्कशीट टी.टी. कमाण्ड
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं


9. कम्प्यूटर भाषाओं ( Computer Language ) को मुख्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच


10.  कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कौन - सा है ?
( a ) प्रिंटर
( b ) की - बोर्ड
( c ) सेंट्ल प्रोसेसिंग
( d ) वी.डी.यू.यूनिट

11. डब्ल्यू.आई . ( WI ) कमाण्ड का प्रयोग होता है ?
( a ) रोम को इन्सर्ट करने के लिए
( b ) कालम को इन्सर्ट करने के लिए
( c ) दोनों ( a ) व ( b ) 
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12.  डाटा वेयरहाउस में डाटा पर निम्नलिखित में से सामान्यतः कौन सी विशेषता लागू होती है ?
( a ) डाटा सामान्यतः डिलीट हो जाता है
( b ) अधिकांश एप्लीकेशन ट्रांजेक्शनों की होती है
( c ) डाटा बिरले ही डिलीट होता है
( d ) इनमें से कोई नहीं

 13. मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट होती है ?
( a ) बाइट
( b ) किलो बाइट
( c ) मेगा बाइट
( d ) गीगा बाइट

 14.  एप्लेट डाक्यूमेंट एप्लीकेशन प्रोग्राम है ?
( a ) एक स्टैटिक
( b ) एक डायनामिक
( c ) एक पैसिव
( d ) इनमें से कोई नहीं

15. चार बुनियादी कनेक्टिंग हार्डवेयर उपकरण कौन - कौन से है ?
( a ) रिपीटर , ब्रिज , राऊटर और गेटवे
( b ) रिपीटर , ब्रिज , राऊटर और डेल
( c ) रिपीटर , कनेक्टर , राऊटर और गेटवे
( d ) इनमें से कोई नहीं

16.  सुपर कम्प्यूटरों के साथ प्रमुखतः किस प्रकार की प्रोसेसिंग स्पीड मेजरमेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
( a ) फ्लॉपस
( b ) एक सेकण्ड के फ्रेक्शन
( c ) गीगाहर्ट्स
( d ) MIPS

कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer questions in hindi part 3 )


17.  एक ट्रांजेक्शन में रोल बैंक क्रमांक का प्रभाव निम्नलिखित होता है ?
( a ) ट्रांजेक्शन के निष्पादन के परिणामस्वरूप डाटाबेस में होने वाले सारे परिवर्तनों को अनडू ( Undo ) करना
( b ) अंतिम अपडेट कमांड के प्रभावों को अनडू करना
( c ) यह सुनिश्चित करना कि डाटा बेस के सारे परिवर्तन प्रभावी है
( d ) इनमें से कोई नहीं

18.  ई - मेल एड्रेस के दूसरे हिस्से के साथ कौन - सा शब्द जुड़ा होता है ?
( a ) लोकल एड्रेस
( b ) प्रयोक्ता का नाम
( c ) डोमेन का नाम
( d ) इनमें से कोई नहीं

19. यदि कम्प्यूटरों को एक नेटवर्क में से संप्रेषण करना हो , तो वे के माध्यम से जुड़े हुए होने चाहिए ?
( a ) TCP / IP
( b ) टोपोलॉजी
( c ) ईथरनेट
( d ) थिन क्लाईट 09

20.  निम्नलिखित प्रकार का सॉफ्टवेयर उन प्रयोक्ताओं के लिए डिजाइन किया जाता है , जो इस्तेमाल कर रहे प्रोग्रामों को कस्टमाइज करना चाहते हैं ?
( a ) फ्रीवेयर
( b ) शेयर वेयर
( c ) मैक्रीज
( d ) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

21. ऑपरेटिंग सिस्टम ( Opereating System ) में प्रयुक्त होती है ?
( a ) रेम मेमोरी
( b ) रोम मेमोरी
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

22.  सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर ( Printer ) है ।
( a ) लाइन प्रिंटर
( b ) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
( c ) लेजर प्रिंटर
( d ) इनमें से कोई नहीं

23. निम्नलिखित में से किस निर्देश ( Command ) द्वारा डी - बेस में सॉर्टिंग ( sorting ) की जाती है ?
( a ) सर्च ( SEARCH )
( b ) सॉर्ट ( SORT )
( c ) मर्ज ( MERGE )
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24.  जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर को दिए जाते हैं और उनकी प्रोसेस ( Process ) एक - एक करके होता है । उसे कहा जाता है ?
( a ) टाइम शेयरिंग मोड
( b ) बैच प्रोसेसिंग मोड
( c ) दोनों ( a ) व ( b )
( d ) इनमें से कोई नहीं

25.  कोबोल ( Cobol ) है ?
( a ) कॉमन बिजनेस ओरियन्टेड लैंग्वेज
( b ) कमर्शियल बिजनेस ओरियन्टेड लैंग्वेज
( c ) कॉमन वार्ड ओरियन्टेड
( d ) उपर्युक्त में कोई नहीं

26. परम एक सुपर कम्प्यूटर है ?
( a ) आई.बी.एम.द्वारा निर्मित
( b ) भारत द्वारा निर्मित
( c ) अमरीका द्वारा निर्मित
( d ) रूस द्वारा निर्मित

27. मेमोरी क्षमता ( केपेसिटी ) किसे कहते हैं ?
( a ) मेन मेमोरी में संग्रहित की जाने वाली सूचना को
( b ) मेमोरी की ताकत का
( c ) मेमोरी के वजन का
( d ) इनमें से कोई नहीं

28.  रोम ( ROM ) मुख्य मेमोरी का ही एक अन्य हिस्सा है । इसका पूर्णरूप क्या है ?
( a ) रीड ऑनली मेमोरी
( b ) रिपीट ऑनली मेमोरी
( c ) रिट्रीट ऑनली मेमोरी
( d ) रेट ऑफ मेमोरी

29. RAM का पूर्ण नाम क्या है ?
( a ) रेंडम एक्सेस मेमोरी
( b ) रीड एवं मेमोरी
( c ) रिपीट एक्सेस मेमोरी
( d ) इनमें से कोई नहीं

30.  ALU और CU को एक साथ क्या पुकारते हैं ?
( a ) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
( b ) सेन्ट्रल पंप यूनिट
( c ) सेन्ट्रल पिपुल्स यूनिट
( d ) इसमें से कोई नहीं

31. कम्प्यूटर का नियंत्रण केन्द्र किसे कहते हैं ?
( a ) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
( b ) मॉनिटर
( c ) की - बोर्ड
( d ) प्रिंटर

32. प्रोम ( PROM ) का पूर्ण रूप क्या है ?
( a ) प्रोग्रामेबल रॉम
( b ) प्रजेंटेबल रॉम
( c ) पॉसिबल रॉम
( d ) प्रीयरेयल रॉम

33.  MIPS किसका संक्षिप्त रूप है ?
( a ) मिलियन इमेजेन पर सेकेण्ड
( b ) मिलियन इन्स्ट्रक्शंसपर सेकेण्ड
( c ) मोर इन्स्ट्रक्शंस पर सेकेण्ड
( d ) इनमें से कोई नहीं

34. C.PU. के जिस क्षेत्र में सभीगणितीयवतार्किक प्रक्रियाएँ सम्पन्न होती है , उसे क्या कहते हैं ?
( a ) प्रोसेस जोन
( b ) लॉजिक जोन
( c ) रजिस्टर
( d ) कन्ट्रोल युनिट


कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer questions in hindi part 3 )

35. एक C.PU. की क्षमता किसमें पायी जाती है ?
( a ) DPI
( b ) PPI
( c ) MIPS
( d ) इनमें से कोई नहीं

36.  रजिस्टर का साइज जितना बड़ा होगा प्रोसेसिंग स्पीड उतनी ही ?
( a ) धीमी होगी
( b ) तेज होगी
( c ) जस की तस होगी
( d ) इनमें से कोई नहीं

37.  इंटिग्रेटिड सर्किट तकनीक के अंतर्गत मीडियम स्केल इंटिग्रेशन ( MSI ) में एक चिप पर कितने गेट लगे होते हैं ?
( a ) पचास
( b ) सैकड़ों
( c ) हजारों
( d ) लाखों

38.  रजिस्टर्स दरअसल है ?
( a ) विशेष मेमोरी युनिट हैं
( b ) स्टोर्स हैं
( c ) लॉजिक युनिट है
( d ) इनमें से कोई नहीं

39. सबसे बड़े आकार के कम्प्यूटर को कहा जाता है ?
( a ) मिनी कम्प्यूटर
( b ) माइक्रो कम्प्यूटर
( c ) मैन फ्रम कम्प्यूटर
( d ) सुपर कम्प्यूटर

40.  फ्लॉपी डिस्क ( Floppy Disc ) में होता है ?
( a ) 76 ट्रैक्स एवं 26 सेक्टर
( b ) 77 ट्रैक्स एवं 26 सेक्टर
( c ) 67 ट्रैक्स एवं 25 सेक्टर
( d ) 76 ट्रैक्स एवं 52 सेक्टर

41. निम्नलिखित में से कौन - सा विश्वविद्यालय कम्प्यूटर विकास से सम्बन्धित है ?
( a ) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
( b ) पैनी विश्वविद्यालय
( c ) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
( d ) इनमें से कोई नहीं

42. प्रथम डिजीटल कम्प्यूटर ( Digital Computer ) कब आया था ?
( a ) यूनीवेक 1945
( b ) मार्क प्रथम 1947
( c ) आइकेन 1948
( d ) इनमें से कोई नहीं

43. निम्नलिखित में से कौन - सा प्रथम कम्प्यूटर का नाम
( a ) इडसेक
( b ) यूनीवेक
( c ) मार्क प्रथम
( d ) आई.बी.एम.

44. किप्स योजना किस देश द्वारा चलाई जा रही है ?
( a ) भारत
( b ) जापान
( c ) फ्रांस
( d ) अमरीका

45. दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर एवं आइ.टी.सेवा केन्द्र का निर्माण किस देश में आरंभ किया है ?
( a ) मेक्सिको ( मेक्सिको सिटी )
( b ) सं.रा.अमेरिका ( सिलीकॉन वैली )
( c ) जर्मनी ( हैम्बर्ग )
( d ) चीन ( तालिबान )

46. विण्डोज जो कि एक सॉफ्टवेयर टूल है उसे किस कंपनी ने बनाया है ?
( a ) माइक्रो साफ्ट
( b ) आई.बी.एम.
( c ) इन्फोसिस
( d ) इनमें से कोई नहीं

47. किस देश की वायुसेना ने इंटरनेट की दुनिया में युद्ध की तैयारिया के एक हिस्से के रूप में हाल ही में एक साइबर कमान की स्थापना की है ?
( a ) ब्रिटेन
( b ) फ्रांस
( c ) जापान
( d ) सं.रा.अमेरिका


48. माऊस का आविष्कार किसने किया ?
( a ) जे.एल.बेवर्ड
( b ) प्रगलरन सी इंजेलवर्ट
( c ) डी . मेक्सवेल
( d ) इनमें से कोई नहीं

49.  MS - DOS प्रोग्राम किसने बनाया ?
( a ) विप्रो ने
( b ) टी.सी.एस. ने
( c ) माइक्रोसॉफ्ट ने
( d ) कोई नहीं

50. विण्डोज एक्सपी किस वर्ष लांच किया ?
( a ) 2000 में
( b ) 1998 में
( c ) 2001 में
( d ) 2005 में

इसे भी पढ़े- कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न (part1)

उपरोक्त कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (  Computer questions in hindi ) आपको कैसा लगा आप अपने प्रश्नो को comment करके हमे बताये।

Pdf download करने के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये




Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More