Top 500 Computer questions in hindi ( part 1)

Dear Reader! Today Hindi gk online में मैं आपको कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( computer gk questions )  share कर रहा हूँ जो आपके आने वाले सभी Goverment exams जैसे Railway , SSC , PSC , Police , TEACHER , ARMY & ALL EXAMS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ये सभी चयनित कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (computer gk in hindi) में दिये गए हैै जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।


कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( gk computer in hindi )


Computer questions in hindi
1. कम्प्यूटर का जनक किसे कहते है (Who is the father of a computer)?
( a ) जॉन नेपियर
( b ) चार्ल्स बैवेज
( c ) बिल गेट्स
( d ) निकोलजन

2. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ( When is Computer Literacy Day celebrated)?
( a ) 5 सितम्बर
( b ) 5 जून
( c ) 2 दिसम्बर
( d ) 28 फरवरी

3. भारत में प्रथम कम्प्यूटर कब और कहाँ लगा है ( When and where is the first computer installed in India )
( a ) 1956 मुम्बई
( b ) 1986 बैंगलूर डाकघर
( c ) 1971 दिल्ली
( d ) 1999 कोलकाता

4. विश्व का प्रथम इलैक्ट्रॉनिक डिजीटल कम्प्यूटर (First Electronic Digital Computer) है
( a ) एबाकस
( b ) एनीयक
( c ) रोबार्ट
( d ) कॉम्बे

5. प्रथम व्यक्तिगत हिन्दी कम्प्यूटर(First Personal Hindi Computer) कब प्रस्तुत किया ? 
( a ) 15 दिसम्बर , 1990
( b ) 25 मार्च , 1995
( c ) 15 सितम्बर , 1997
( d ) 19 अक्टूबर , 1980

6. विप्रो के प्रमुख कौन हैं ? 
( a ) अजीम प्रेमजी
( b ) रतन टाटा
( c ) अनिल अम्बानी
( d ) आदित्य बिड़ला

7. कम्प्यूटर के दो मुख्य भाग , जो आवश्यक रूप से उपस्थित होने चाहिए ? 
( a ) मॉनीटर
( b ) सी.पी.यू.
( c ) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
( d ) मदर बोर्ड

8. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर हैं ? 
( a ) सुपर कम्प्यूटर
( b ) परम 10,000
( c ) एनालॉग
( d ) डिजीटल कम्प्यूटर

9. सुलभ भाषा व कम्प्यूटर हेतु उपयुक्त भाषा कौन - सी है ? 
( a ) कोबोल
( b ) पॉस्कल
( c ) बेसिक
( d ) फोस्ट्रॉन

10. व्यापारी भाषा के रूप में जाना जाता है ? 
( a ) कोबोल
( b ) पॉस्कल
( c ) फोरट्रॉन
( d ) बेसिक

11. कम्प्यूटर अशुद्धि को कहते हैं ? 
( a ) वायरस
( b ) बग
( c ) हेंग
( d ) रॉन्ग

12.  रेम संचित करता है ? 
( a ) डाटा
( b ) वेल्स
( c ) सिग्नल
( d ) प्रोग्राम

13. लॉर्ज स्केल इंटिग्रेशनLarge scale integrationमें एक चिप पर कितने गेट लगे होते हैं ? 
( a ) 1000
( b ) 2000
( c ) 3000
( d ) 4000

14. वेरी लार्ज स्केल इंटिग्रेशन ( Very large scale integration) ( VLSI ) में एक चिप पर कितने गेट लगे होते हैं ? 
( a ) 100,000,000
( b ) 111,111,111
( c ) 200,000,000
( d ) इनमें से कोई नहीं

15. फोटॉन क्या होता है ? 
( a ) एक कण
( b ) प्रोग्रामिंग भाषा
( c ) विद्युत चुंबकीय पदार्थ
( d ) प्रकाश कण

16. कम्प्यूटर कार्य करने के लिए रोमन अक्षरों हेतु निर्मित कोड को क्या नाम दिया गया है ? 
( a ) आस्की कोड
( b ) इस्की कोड
( c ) उस्की कोड
( d ) टिस्कीकोड


17. कम्प्यूटर में इनपुट और आउटपुट की क्रिया सम्पन्न करने के लिए दिए जाने वाले निर्देशों को क्या कहते हैं ?
( a ) फोटॉन
( b ) ग्रेड कोण
( c ) आरवेल
( d ) एक्यट्रानेट

18. वेप ( WAP ) का क्या उपयोग है ?
( a ) मोबाइल फोन में
( b ) इंटरनेट में
( c ) टी.वी.में
( d ) ' a ' व ' b ' दोनों में

19. टी -3 ए क्या हैं ?
( a ) विश्व का सबसे बड़ा टी.वी.
( b ) विश्व का सबसे बड़ा इन्टरनेट नेटवर्क
( c ) विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर
( d ) विश्व का सबसे तीव्रतम कम्प्यूटर(World's fastest computer)

20.  ' वायस ' ( WAIS ) किसका संक्षिप्त रूप है ?
( a ) वाइड एरिया इन्फार्मेशन सिस्टम
( b ) वायरलेस एप्लीकेशन इन्फार्मेशन सिस्टम
( c ) बॉट एम्पियर इन साइंस
( d ) वर्ल्ड एनालॉग इनक्यूबिक सिस्टम

21. मोजाइक क्या है ?
( a ) एक चिप
( b ) एक कार्यक्रम
( c ) एक यंत्र
( d ) एक प्रणाली

22. एक्सट्रानेट में क्या होता है ?
( a ) इन्ट्रानेट को इंटरनेट से जोड़ा जाता है
( b ) इन्टरनेट के बाहर संपर्क बनाना
( c ) इन्ट्रानेट के बाहर संपर्क बनाना
( d ) उपरोक्त कोई नहीं

23. निम्नलिखित में से किसके अविष्कार ने टी.वी. को कम्प्यूटर में परिवर्तित करना संभव कर दिया है ।
( a ) वैप
( b ) रेमनेट
( c ) ऑस्की कोड
( d ) डॉयनामिक फॉन्ट

24.  एक बाईट कितने बिट्स से मिलकर बनता है ?
( a ) 2
( b ) 8
( c ) 10
( d ) 12

25.  1 kb( किलो बाईट ) में कितने बाईट होते हैं ?
( a ) 1012
( b ) 1010
( c ) 1024
( d ) 1056

26. 1024 kb( किलो बाईट ) किसके बराबर होता है ?
( a ) 1mb मेगा बाईट
( b ) 1 गीगा बाईट
( c ) 10 किलो बाईट
( d ) 1024 वाईट

27. 1Gb (गीगा बाईट) में कितने मेगाबाईंट होते हैं ?
( a ) 1010
( b ) 1036
( c ) 1024 mb (मेगाबाईंट)
( d ) 1056

28.  कम्प्यूटर का मस्तिष्क ( Brain ) निम्न को कहा जाता है ?
( a ) मॉनीटर
( b ) C.PU.
( c ) RAM
( d ) Mother Board

29.  कम्प्यूटर एक निम्न डिवाइस है ?
( a ) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
( b ) इलेक्ट्रो - मेकेनिकल डिवाइस
( c ) मैकेनिकल डिवाइस
( d ) इनमें से कोई नहीं

30.  कम्प्यूटर की इस अनोखी प्रणाली से पड़ोस से लेकर दुनियाभर के किसी भी भाग के दृश्य जब चाहे तब देखे जा सकते हैं ? 
( a ) मोजाइक
( b ) टी . - 3 ए
( c ) ग्रेड
( d ) आखेल

31. सिंगल चिप प्रोसेसर को भी कहते हैं ?
( a ) माइक्रो प्रोसेसर
( b ) मैक्रो प्रोसेसर
( c ) ट्रांजिस्टर
( d ) वॉल्ब

32. सूचना एवं प्रौद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी IBM ने हाल ही में दुनिया के सबसे तेज माइक्रोप्रोसेसर को भारत में जिस नाम से पेश किया है , वह है ?
( a ) डुएलकोर पॉवर सात
( b ) डुएलकोर पॉवर छ :
( c ) डुएलकोर पॉवर पाँच
( d ) इनमें से कोई नहीं

33. मेमोरी को किस नाम से जानते हैैं ?
( a ) प्राइमरी स्टोरेज सेक्शन
( b ) बाइनरी स्टोरेज सेक्शन
( c ) टरशियरी स्टोरेज सेक्शन
( d ) इनमें से कोई नहीं

34.  मेमोरी सेल क्या है ?
( a ) एक कोशिका है
( b ) एक बैटरी है
( c ) मुख्य मेमोरी में भंडारण की आधारभूत इकाई है
( d ) इनमें से कोई नहीं

35. भौतिक रूप से मेमोरी कितने तरह की होती है ?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार

36.  जब कम्प्यूटर ऑन रहता है , तो प्राइमरी मेमोरी सभी निर्देशों को याद रखती है और जब कम्प्यूटर ऑफ हो जाता है , प्राइमरी मेमोरी से सभी निर्देश समाप्त हो जाते हैं कम्प्यूटर की भाषा में इसे क्या कहते है।
( a ) RAM
( b ) ROM
( C ) CD - ROM
( d ) None of the above

37.  निम्न में से कोबोल व फोरट्रॉन भाषा का सम्मिश्रण है ?
( a ) एलगोल
( b ) पॉस्कल
( c ) बेसिक
( d ) पी.ए. / 1

38.  दुनिया की सबसे चहेती सुविधाओं में एक शार्ट मैसेसिंग सर्विस यानि एस. एम.एस. अब 15 साल की हो चुकी है । इस आविष्कार किसने किया था ?
( a ) नील पैप्वर्थ ( ब्रिटेन ) में
( b ) राबर्ट ओसवाल्ड ( स्वीडन ) ने
( c ) हीरा को ओसायी ( द.कोरिया ) ने
( d ) इनमें से कोई नहीं

39. मेमोरी एक ऐसा उपकरण है , जो डाटा स्वीकार कर सकती है , उनको संग्रहित कर सकती है और बाद में उसे प्रस्तुत भी कर सकती है । मेमोरी भी एक ?
( a ) सेमी कण्डक्टर डिवाइस है
( b ) ट्रांसलेटर
( c ) ट्रांसमीटर है
( d ) इनमें से कोई नहीं

40. फोर्थ ( Forth ) मुख्यतः उपयुक्त है ?
( a ) ग्राफिक्स ( Graphics ) हेतु
( b ) प्रोसेस कण्ट्रोल हेतु
( c ) कस्टम ( Custom ) हेतु
( d ) तीनों ( a ) , ( b ) एवं ( c )

41. फॉरट्रान किस स्तर की भाषा है ? '
( a ) निम्न स्तरीय
( b ) उच्च स्तरीय
( c ) मध्य स्तरीय
( d ) इनमें से कोई नहीं

42.  पॉस्कल एक है ?
( a ) उच्च स्तरीय भाषा
( b ) निम्न स्तरीय भाषा
( c ) दोनों ( a ) व ( b )
( d ) इनमें से कोई नहीं

43. एनालॉग ( Anolog ) है?
( a ) भाषा
( b ) प्रोग्राम
( c ) प्रोसेसर
( d ) इनमें से कोई नहीं

44. ALGOL ( एलगोल ) है ?
( a ) एलगॉर्थिम लैंग्वेज
( b ) एटॉमिक लाइट भाषा
( c ) एलभाषा
( d ) इनमें से कोई नहीं

45. तृतीय पीढ़ी में कौन - से कम्प्यूटर का उपयोग किया जाने लगा ?
( a ) सुपर कम्प्यूटर
( b ) मिनी कम्प्यूटर
( c ) डिजीटल कम्प्यूटर
( d ) इसमें से कोई नहीं

46.  MAD ( मेड ) उदाहरण है ?
( a ) एक उच्च स्तरीय भाषा
( b ) एक निम्न स्तरीय भाषा
( c ) असेम्बली भाषा
( d ) मशीन भाषा का

47. प्रयोगक प्रोग्राम ( Users Program ) कहलाता है ?
( a ) सोर्स प्रोग्राम
( b ) ऑब्जेक्ट
( c ) असेम्बली
( d ) इनमें से कोई नहीं

48.  निर्देशों का संकलन एक निश्चित अवस्था का अंतराल कहलाता है ?
( a ) प्रोग्रामिंग
( b ) प्रोसेसिंग
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

49. डी . बेस ( D.Base ) में आँकड़े ( DATA ) हो सकते हैं ?
( a ) तीन प्रकार के
( b ) चार प्रकार के
( c ) पाँच प्रकार के
( d ) छ : प्रकार के

50.  भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सेंटर फॉर डेवलपमेंट एडवांस कम्प्यूटिंग ( सी - टेक ) और इजरायल की E.T.F. ( एफ.टी.एफ ) टेक्नोलोजीस ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिन्दी भाषा में कार्य करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का विकास किया है ?
( a ) अनुवादक
( b ) रचना
( c ) लेखिका
( d ) मंत्रा आलेख

इसे भी पढ़े- विश्व तथा भारत के ज्वालामुखी

उपरोक्त कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (  Computer questions in hindi ) आपको कैसा लगा आप अपने प्रश्नो को comment करके हमे बताये।

Pdf download करने के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये
Hindi gk online

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More