Top 500 Computer questions in hindi gk ( Part 2)

Dear Reader! Today Hindi gk online में मैं आपको कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (  Computer questions in hindi )  share कर रहा हूँ जो आपके आने वाले सभी Goverment exams जैसे Railway , SSC , PSC , Police , TEACHER , ARMY & ALL EXAMS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ये सभी चयनित कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer questions in hindi ) में दिये गए हैै जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।

कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( Computer questions in hindi part 2 )

इसे भी पढ़ेComputer questions in hindi part 1
Computer questions in hindi )

1. सबसे अधिक स्टोरेज क्षमता वाली डिस्क है ? 
( a ) C.D. 
( b ) D.V.D. 
( c ) V.C.D. 
( d ) इनमें से कोई नहीं 

2.कम्प्यूटर कौन-सी भाषा समझता है ?
( a ) कोबोल 
( b ) फाक्सप्रो 
( c ) असेम्बली भाषा  
( d ) इनमें से कोई नहीं


3. निम्नलिखित में कौन - सी प्राथमिक इकाई कम्प्यूटर की नहीं है ? 
( a ) इनपुट ( Input ) 
( b ) आउटपुर ( Output )  
( c ) कन्ट्रोल ( Control
( d ) प्रोग्रामिंग

4.  Function key जो Refresh करती है ?
( a ) F4 
( b ) F7 
( c ) F9 
( d ) F5

5.  इन्टरनेट से कम्प्यूटरों को जोड़ा जाता है ? 
( a ) लैण्डलाइन फोन 
( b ) KBPS 
( c ) मॉडेम द्वारा 
( d ) डाटा केबल 

6.Microprocessor का प्रयोग किस पीढ़ी में शुरू हुआ ?
( a ) प्रथम पीढ़ी 
( b ) द्वितीय पीढ़ी 
( c ) तृतीय पीढ़ी 
( d ) चतुर्थ पीढ़ी
  

7. पेण्ट ( Paint ) में बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन होता है। 
( a ) .EXE 
( b ) .TXT  
( c ) .TXE 
( d ) इनमें से कोई नहीं है

8.  प्राथमिक मेमोरी के दो निम्न भाग हैं ? 
( a ) रोम 
( b ) रेम 
( c ) रोम एवं रेम 
( d ) इनमें से कोई नहीं

9. फ्लॉपी डिस्क(floppy disk) की परिक्रमण गति होती है ? 
( a ) 200-400 RPM 
( b ) 200-500RPM 
( c ) 200-300RPM 
( d ) 200-250RPM

10.  कितनी प्राथमिक इकाइयों को मिलाकर कम्प्यूटर को बनाया जाता है ?
( a ) दो 
( b ) तीन 
( c ) चार 
( d ) पाँच

11. रेम ( RAM ) है ? 
( a ) अस्थायी मेमोरी 
( b ) स्थायी मेमोरी 
( c ) फॉक्सप्रो 
( d ) कोबोल

12. एक कम्प्यूटर उपकरण जिससे हार्ड कॉपी प्राप्त की जाती है। 
( a ) रेम रीडर 
( b ) रोम रीडर 
( c ) कार्ड रीडर 
( d ) डाटा रीडर


13.  डॉस की बाह्य कमांड कौन - सी है ? 
( a ) PRINT 
( b ) TYPE 
( c ) DATE 
( d ) TIME

14.  डॉस की आंतरिक कमांड कौन - सी है ? 
( a ) CLEAR 
( b ) X - COPY 
( c ) FORMAT  
( d ) RAM 

15. सी.पी.यू. का भाग है ?
( a ) प्रिन्टर 
( b ) मॉनीटर 
( c ) माउस
( d ) सी.डी. ड्राइव

16.  कोड कितने भिन्न-भिन्न कैरेक्टर्स की कोडिंग कर सकता है ? 
( a ) 260 
( b ) 256 
( c ) 246 
( d ) 286

17.  Panda है ? 
( a ) वायरस 
( b ) बेसिक 
( c ) C.PU. का प्रकार 
( d ) इनपुट डिवाईस

18.  कम्प्यूटर का आधार कौन-सी संख्या पद्धति है ?
( a ) डेसीमल 
( b ) ऑक्टल 
( c ) बाइनरी 
( d ) हेक्सा डेसीमल

19. MS-Dos है?
( a ) मल्टी युजर ऑपरेटिंग सिस्टम 
( b ) सिंगल युजर ऑपरेटिंग सिस्टम 
( c ) मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम 
( d ) मल्टीमीडिया ऑपरेटिंग सिस्टम

20. LAN का अर्थ है ? 
( a ) लोकल इन्टरनेट एरिया 
( b ) लोक एरिया नेटवर्क 
( c ) लोकल एरिया नेटवर्क  
( d ) लोंग मल्टीमीडिया नेटवर्क

21.  कम्प्यूटर के सन्दर्भ में क्या सत्य है ? 
( a ) प्रथम डिजिटल ( Digital ) कम्प्यूटर यूनीवेक ( Univac ) था 
( b ) मल्टी प्रोग्रामिंग द्वितीय पीड़ी के कम्प्यूटर से प्रयोग में लाई जाती है 
( c ) कम्प्यूटर स्वयं कार्य करता है 
( d ) इनमें से कोई नहीं

22.  पंच कार्ड किससे सम्बन्धित है ? 
( a ) हारमन हार्लिथ 
( b ) जार्ज आइकिन 
( c ) जार्ज बुले  
( d ) पॉस्कल

23. GUI का पूर्ण नाम है ?
( a ) ग्राफिकल यूजर इन्टरेक्शन 
( b ) ग्राफिक्स यूजर इन्टरनेट 
( c ) गाफिक्स यूजर इन्टरफेस 
( d ) ग्राफिक्स यूजर इन्टर डाटा

24. कम्प्यूटर के प्रकार हैं ? 
( a ) दो
( b ) तीन 
( c ) चार 
( d ) पाँच

25. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है ? 
( a ) प्रथम पीढ़ी के 
( b ) द्वितीय पीढ़ी के 
( c ) तृतीय पीढ़ी के 
( d ) चतुर्थ पीढ़ी के

26.  MICR से तात्पर्य है ?
( a ) Magnetic Instruction Chart Reader 
( b ) Magnetic Ink Character Recognition 
( c ) Magnet Ink Charter Required 
( d ) Magnet Incalcution Character Ram

27. निम्नलिखित में से सुपर कम्प्यूटर है ?
( a ) सायबर -205 
( b ) के -1 
( c ) इनमें से कोई नहीं 
( d ) दोनों ( a ) व ( b )

28.  परम सुपर कम्प्यूटर किस देश द्वारा बनाया गया प्रथम कम्प्यूटर है ? 
( a ) भारत  
( b ) चीन 
( c ) अमेरिका
 ( d ) जापान

29. स्थायी इकाई को कम्प्यूटर में कहा जाता है ? 
( a ) सी.पी.यू. 
( b ) आउट पुट  
( d ) कन्ट्रोल 
( c ) मेमोरी

30.  सुपर कम्प्यूटर को कहा जाता है ? 
( a ) सबसे बड़े आकार का कम्प्यूटर 
( b ) सबसे छोटे आकार का कम्प्यूटर 
( c ) मीडियम आकार का कम्प्यूट 
( d ) इनमें से कोई नहीं

31. जापान द्वारा कौन-सी योजना चलाई जा रही है ? 
( a ) किप्सकम 
( b ) एबाकस 
( c ) किप्स  
( d ) इनमें से कोई नहीं

32. प्रोलोग किस पीड़ी की कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है ? 
( a ) द्वितीय पीढ़ी 
( b ) तृतीय पीढ़ी 
( c ) पंचम पीढ़ी 
( d ) चतुर्थ पीढ़ी

33.  I.B.M. है ? 
( a ) एक कम्प्यूटर कम्पनी 
( b ) एक विश्वविद्यालय 
( c ) एक औषधि कम्पनी 
( d ) इनमें से कोई नहीं

34.  गणना यंत्र Abacus ) का आविष्कार किस देश में हुआ ?  
( a ) चीन 
( b ) भारत 
( c ) फ्रांस 
( d ) अमेरिका

35. लोटस में स्क्रीन डिस्प्ले ( Screen Display ) को कहा जाता है ? 
( a ) विंडो ( Windows )
( b ) इमेज ( Image ) 
( c ) रूफ ( Roof ) 
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36.  उच्च स्तरीय भाषा ( H.L.L. ) में लिखित प्रोग्राम ( Program ) कहलाता है ? 
( a ) सोर्स प्रोग्राम 
( b ) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम 
( c ) असेम्बली प्रोग्राम 
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37.  प्रोलोग ( Prolog ) किस पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग है ? 
( a ) प्रथम पीढ़ी 
( b ) द्वितीय पीढ़ी 
( c ) चतुर्थ पीढ़ी 
( d ) पंचम पीढ़ी

38वान न्यूमान ने किस प्रोग्राम का प्रतिपादन किया ? 
( a ) हाई डिस्क 
( b ) MS - DOS 
( c ) स्टोरेज प्रोग्राम 
( d ) भाषा प्रोग्राम

39. भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया प्रथम सुपर कम्प्यूटर है ? 
( a ) परम 
( b ) आनन्द  
( c ) पी.सी. 386 
( d ) पी.सी. 486

40.  ww कमाण्ड बाँटती है ? 
( a ) दो विण्डों में प्रदर्शन के लिए 
( b ) एक विण्डों में प्रदर्शन के लिए 
( c ) तीनों विण्डों में प्रदर्शन के लिए 
( d ) डब्ल्यू . टी . है

41. फाइलें हैं ? 
( a ) गणकों का संग्रह 
( b ) आँकड़ों का संग्रह 
( c ) रिकाईस का संग्रह 
( d ) इनमें से कोई नहीं

42.  स्टोर्ड प्रोग्राम ( Stored Program ) का प्रतिपादन किया ? 
( a ) वान न्यूमान  
( b ) चार्ल्स बैबेज 
( c ) आइकिन 
( d ) जेकार्ड

43. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर में एक साथ होते प्रतीत होते हैं , तो उसे कहा जाता है ? 
( a ) बैच प्रोसेसिंग 
( b ) टाइम शेयरिंग 
( c ) दोनों 
( d ) इनमें से कोई नहीं

44.  आँकड़े ( DATA ) है ? 
( a ) डेटम का संग्रह 
( b ) फाइलों का संग्रह 
( c ) गणकों का संग्रह  
( d ) इनमें से कोई नहीं

45. असेम्बली भाषा है ? 
( a ) अंको 0 एवं 1 पर आधारित 
( b ) अक्षरों पर आधारित 
( c ) दोनों ( a ) व ( b ) 
( d ) इनमें से कोई नहीं

46.  एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा होती है ? 
( a ) मल्टी टास्किंग प्रोसेसिंग 
( b ) सिंगल यूजर प्रोसेसिंग 
( c ) मल्टी प्रोसेसिंग  
( d ) इनमें से कोई नहीं

47. फ्लॉपी डिस्क के एक सेक्टर में होते हैं ? 
( a ) 256 बाइट 
( b ) 64 बाइट 
( c ) 128 बाइट 
( d ) 124 बाइट

48.  वी.डी.यू. ( VDU ) स्क्रमी में होती है ? 
( a ) 82 अक्षर एवं 25 लाइन 
( b ) 80 अक्षर एवं 25 लाइन 
( c ) 85 अक्षर एवं 24 लाइन 
( d ) 80 अक्षर एवं 24 लाइन इन

49.  डाटा मैट्रिक्स प्रिन्टर प्रकार है ? 
( a ) लेजर प्रिन्टर का 
( b ) सीरियल प्रिन्टर का 
( c ) लाइन प्रिन्टर का 
( d ) इनमें से कोई नहीं

50. कम्प्यूटर निर्देश में होता है ? 
( a ) ऑपरेशन कोड एवं एड्रेज 
( b ) ऑपरेशन कोड 
( c ) एडेज कोड 
( d ) इनमें से कोई नहीं

इसे भी पढ़े- भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं

उपरोक्त कंप्यूटर (computer) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (  Computer questions in hindi ) आपको कैसा लगा आप अपने प्रश्नो को comment करके हमे बताये।

Pdf download करने के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये

Hindi gk online

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More