मानव शरीर- क्रिया विज्ञान ( Human anatomy and physiology notes in hindi PDF )

प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक मानव शरीर- क्रिया विज्ञान ( Human physiology ) के प्रश्न  के साथ अभ्यास करें। ये प्रश्न किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।  
Dear Reader आज Hindi Gk Online में Science का महत्वपूर्ण Chapter- मानव शरीर- क्रिया विज्ञान ( Human physiology notes in hindi PDF ) का Objective Questions अर्थात् Objective questions Human physiology notes hindi में share कर रहा हूं , जो आपके आने वाले SSC CGL , CHSL , CPO , MTS , Railways , BPSC , UPSC etc. Exams लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे ।

इसमें जितने भी Human physiology question answer in hindi (मानव शरीर- क्रिया विज्ञान) का cover किया गया है सारे question different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़े- हिंदी भाषा की लिपि क्या है

Human physiology in hindi? ( शरीर क्रिया विज्ञान किसे कहते है? )

शरीर क्रिया विज्ञान (Physiolog फिजियोलॉजी ) चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिसमें प्राणी शरीर के कार्यों का अध्ययन किया जाता है।  इसके तहत प्राणी के शरीर प्रणालियों के कार्यों का ज्ञान या किसी अन्य जानवर / पौधे और उन कार्यों से संबंधित चिकित्सा विज्ञान के नियमों का अध्ययन किया जाता है।

Anatomy and physiology in hindi (शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान के बीच अंतर)

मानव शरीर संरचना ( Anatomy ) शरीर संरचनाओं का अध्ययन है। जबकि शरीर क्रिया विज्ञान (Physiology) एक अध्ययन है कि वे कैसे काम करते हैं। 
इसे भी पढ़े - योजना आयोग और नीति आयोग में अंतर

मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान पीडीएफ नोट्स ( Human anatomy and physiology pdf notes in hindi )

मानव शरीर क्रिया विज्ञान Human physiology


1. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियां होती है ? 
( a ) 212
( b ) 206
( c ) 202
( d ) 200

2. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ? 
( a ) 8
( b ) 30
( c ) 32
( d ) 34

3. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़ होते हैं ?
( a ) 12
( b ) 10
( c ) 14
( d ) 11

4.  शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ? 
( a ) जांघ में
( b ) जबड़े में
( c ) भुजा में
( d ) गर्दन में

5. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ? 
( a ) खोपड़ी
( b ) टाँग
( c ) भुजा
( d ) मुँह


6. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ? 
( a ) मेरुदण्ड
( b ) जाँघ
( c ) रिब केज
( d ) भुजा

7. दौतों तथा हड्डियों में पाये जाने वाले तत्व हैं ? 
( a ) पोटैशियम व कैल्सियम
( b ) कैल्सियम व मैग्नीशियम
( c ) कैल्सियम व फॉस्फोरस 
( d ) फॉस्फोरस व सल्फर

8.  वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है ? 
( a ) आयोडीन की कमी से
( b ) लोहे की कमी से
( c ) कैल्सियम की कमी से
( d ) कोबाल्ट की कमी से

9. अस्थि में कौन - सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है ? 
( a ) कैल्सियम फॉस्फेट
( b ) सोडियम क्लोराइड
( c ) फेरिक नाइट्रेट
( d ) मैग्नीशियम कार्बोनेट

10. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है ?
( a ) लिगामेण्ट
( b ) टेंडन
( c ) उपस्थि
( d ) एक नई छोटी पेशी

इसे भी पढ़ें-  Budget 2021-22 Gk question in hindi pdf

11. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ? 

( a ) 4
( b ) 12
( c ) 28
( d ) 20

12. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ? 
( a ) अमाशय
( b ) बड़ी आँत
( c ) छोटी आँत
( d ) पैन्क्रियास

13. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारम्भ होती है ? 
( a ) पक्वाशय
( b ) अमाशय
( c ) मुख 
( d ) मलाशय

14.  मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है? 
( a ) 16
( b ) 18
( c ) 22
( d ) 32

15. मुख में मण्ड ( स्टार्च ) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ? 
( a ) लाइपेज
( b ) टायलिन
( c ) पेप्सिन
( d )  एमाइलेज


16.  पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है ? 
( a ) यकृत
( b ) पित्ताशय
( c ) कॉर्निया
( d ) आंत

17.  शरीर के लिए एन्जाइम आवश्यक होते हैं , क्योंकि 
( a ) ये शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं
( b ) ये तंत्रिका क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं
( c ) ये शरीर के रचनात्मक भाग हैं
( d ) ये जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक हैं

18. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ? 
( a ) इरोप्सिन
( b ) ट्रिप्सिन
( c ) रेनिन
( d ) पेप्सिन

19. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं ?
( a ) बड़ी आँत
( b ) मुँह
( c ) छोटी आँत
( d ) पेट

20.  लार में कौन - सा एन्जाइम पाया जाता है ? 
( a ) रेजिन
( b ) टायलिन
( c ) टेनिन
( d ) रेनिन

21. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ? 
( a ) खनिज
( b ) पानी
( c ) एन्जाइम
( d )  हवा

22.  लार किसके पाचन में सहायक होती है ? 
( a ) वसा
( b ) स्टार्च
( c ) फाइबर
( d ) प्रोटीन

23. मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है , जो भोजन के पाचन में सहायता करता है । ' x ' है ? 
( a ) सिट्रिक अम्ल
( b ) मेथेनोइक अम्ल
( c ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
( d ) एसीटिक अम्ल

 24. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है ? 
( a ) यकृत
( b ) अमाशय
( c ) छोटी आँत
( d ) बड़ी आँत

 25.  प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ? 
( a ) छोटी आँत
( b ) मुख गुहा
( c ) ग्रास नली
( d ) उदर

 

26.  अमाशय द्वारा सावित रस भोजन को आसानी से पचा लेते हैं लेकिन अमाशय स्वयं इन पाचक रसों से अप्रभावित रहता है , क्योंकि 
( a ) अमाशय की दीवार श्लेष्मा ( Mucus ) के द्वारा सुरक्षित रहती है
( b ) यह कठोर कोशिकाओं का बना होता है
( c ) यह स्टील की बनी होती है
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन - सा अंग चूषण करता है ? 
( a ) यकृत
( b ) अग्न्याशय
( c ) वृक्क
( d ) अमाशय

28.  पेप्सिन ( Pepsin ) है एक 
( a ) एन्जाइम
( b ) हार्मोन
( c ) विटामिन
( d ) खनिज

29. पेप्सिन बदल देता है? 
( a ) स्टार्च को किरा में
( b ) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
( c ) प्रोटीन का एमीनो अम्ल में
( d ) वसा को वसा अम्ल में

30. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ? 
( a ) वसा
( b ) ग्लूकोज
( c ) एमीनो अम्ल 
( d ) शर्करा

31. निम्नलिखित में से वह अंग कौन - सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ? 
( a ) आँत
( b ) अमाशय
( c ) अग्न्याशय
( d ) यकृत

32. पीत्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ? 
( a ) यकृत
( b ) अमाशय
( c ) अग्न्याशय
( d ) ग्रहणी

33. पीत्त ( Bile ) जमा होता है ? 
( a ) पित्ताशय में
( b ) ग्रहणी में
( c ) यकृत में
( d ) प्लीहा में

Download Human anatomy and physiology notes in Hindi PDF

यहाँ से आप मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान पीडीएफ नोट्स Download कर सकते हैं।


उपरोक्त दिए गए मानव शरीर- क्रिया विज्ञान ( Human physiology notes in hindi pdf)  उन छात्रों के लिए उपयोगी होगी जो Railway , SSC, RRB ,RPF, police और बैंकिंग आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

अपना सुझाव देने के लिए हमे mail करे या facebook page पर अपनी प्रतिक्रिया दे। जिससे हमे बेहतर contant provide करने में मदद मिलेगी ।        .......धन्यवाद।

Human anatomy and physiology in Hindi का pdf पाने के लिए Hindi gk online के official Telegram channel को Join करे।

Hello friends, मेरा नाम Amit Singh है और मैं hindiGK.online (Hindi GK) का संस्थापक (Founder) हूँ। मुझे लोगो को किसी जानकारी को समझाना बहुत पसंद है। यहाँ पर भी मैं Education से सम्बंधित unique और helpful articles सरल तरीके से शेयर करता हूँ।
Hindi GK... Welcome to telegram chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...