Countries in the Continent of North America Hindi Gk questions

Continent of North America GK in Hindi Question Answer किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।  अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन प्रश्नो और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।  
The continent of North America countries Most Important GK In Hindi Questions & Answers - दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये Continent of North America in Hindi Gk Question Answers share कर रहे है, जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है।

जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ North America Continent GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा।


The continent of North America GK in Hindi Question Answer में आपको important gk in Hindi question पढने को मिलेगी ।

यह Hindi GK Question Answers of North America Continent आपको SSC , BANK , RAILWAY , IAS , PCS , NDA , CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है।

Hindi GK Question Answers of North America Continent | (उत्तर अमेरिका महाद्वीप के हिंदी जीके प्रश्न उत्तर)


इसे भी पढ़े - दक्षिण अमेरिका महाद्वीप

Q.1 उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में कुल कितने देश (How many countries in the continent of North America) है? 
A. 46
B. 29 
C. 28
D. 56


Q.2  USA में सोने की प्रसिद्ध खान है।
A. मेसाबी खान
B. होमस्टेक खान
C. कास्केड
D. कोई नहीं


Q.3  USA में लोहे की प्रसिद्ध खान है ।
A. मेसाबी खान
B. कास्केड
C. कोस्टरेंज
D. कोई नहीं


Q.4  विश्व का सबसे बड़ा पार्क (World's largest park) स्थित है। 
A. कनाडा
B. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. क्यूबा
D. कोई नहीं


Q.5  निम्नलिखित में से कौन - सी झील ' ग्रेट लेक ' का हिस्सा नहीं है ? 
A. सुपीरियर झील
B. मिशीगन झील
C. एरे झील
D. ग्रेट स्लेव झील


Q.6  जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर कौन - सा है ? 
A. मैक्सिको सिटी 
B. न्यूयॉर्क
C. कैलिफोर्निया
D. कोई नहीं


Q.7  कौन - सी नहर उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती है ।
A. पनामानहर
B. कील नहर
C. स्वेज नहर
D. कोई नहीं



Q.8  न्यूयॉर्क का उपनाम है।
A. द एम्पायर स्टेट
B. द ग्रेनाइट स्टेट
C. एप्पल स्टेट
D. कोई नहीं


Q.9  विश्व का सबसे समृद्ध महाद्वीप है ।
A. एशिया
B. उत्तरी अमेरिका
C. दक्षिणी अमेरिका
D. अफ्रीका


Q.10  पूर्णत : रुप से संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतर्गत स्थित एकमात्र ग्रेट झील कौन - सी है ।
A. एरे झील
B. हूरोन झील
C. ओंटारियों झील
D. मिशीगन झील


Q.11  उत्तरी अमेरिका को साइबेरिया से अलग करता है ? 
A. हडसन
B. फ्लोरिडा
C. बेरिंग
D. कोई नहीं


Q.12  संयुक्त राज्य अमेरिका में कितने राज्य हैं ।
A. 50
B. 13
C. 20
D. 40


Q.13  आर्कटिक वृत्त के पास स्थित विशाल जमे हुए मैदानों को कहा जाता है ।
A. टुंड्रा
B. प्रेयरी
C. जोर्डस
D. कोई नहीं


Q.14  संयुक्त राज्य अमेरिका का कौन - सा शहर ऑटोमोबाइल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।
A. डेट्रायट 
B. पिट्सबर्ग
C. न्यूयॉर्क
D. कोई नहीं


Q.15  उत्तरी अमेरिका की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला है ।
A. रॉकी
B. आल्पस
C. एंडीज
D. कोई नहीं


Q.16  उत्तरी अमेरिका का सर्वोच्च शिखर है ।
A. माउंट किल
B. कोटो पैवसी
C. किलिमंजारो
D. कोई नहीं


Q.17  उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों को कहा जाता है ।
A. रेड इंडियन
B. एस्किमो
C. इन्युट
D. उपर्युक्त सभी


Q.18  उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का नाम किसके नाम पर पड़ा है।
 A. कोलम्बस
B. वाशिंगटन
C. अमेरिको वेसेपुस्सी 
D. कोई नहीं


Q.19  किस देश / द्वीप को को गन्ने का प्रमुख उत्पादक होने के कारण ' चीनी का कटोरा ' कहा जाता है ।
A. क्यूबा द्वीप
B. एलाइस
C. मलागासी
D. कोई नहीं


Q.20  विश्व में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला देश है।
A. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. कनाडा
C. मैक्सिको
D. क्यूबा


Q.21  कौन - सा देश कागज उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
A. कनाडा
B. मैक्सिको
C. क्यूबा
D. कोई नहीं


Q.22  उत्तरी अमेरिका में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है।
A. कनाडा
B. मैक्सिको
C. क्यूबा
D. कोई नहीं


Q.23  किस महाद्वीप को ‘ नई दुनिया ' कहा जाता है ? 
A. उत्तरी अमेरिका
B. दक्षिणी अमेरिका
C. आस्ट्रेलिया
D. एशिया


Q.24  बूटे खान स्थित है ।
A. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. कनाडा
C. मैक्सिको
D. कोई नहीं

इसे भी पढ़े - यूरोप महाद्वीप

आप इस " Hindi GK Question Answers of North America Continent ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । सभी GK question in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।
Hello friends, मेरा नाम Amit Singh है और मैं hindiGK.online (Hindi GK) का संस्थापक (Founder) हूँ। मुझे लोगो को किसी जानकारी को समझाना बहुत पसंद है। यहाँ पर भी मैं Education से सम्बंधित unique और helpful articles सरल तरीके से शेयर करता हूँ।
Hindi GK... Welcome to telegram chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...