Rafael : Latest Current Affairs and News - Current Affairs Today

Welcome to hindi gk online. आज hindi gk online में राफेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण hindi gk question with answer and current affairs share कर रहा हूँ।

 जो आपके आने वाली सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए राफेल(rafael) से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ कर Rafale Fighter Jets के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते है।

Rafale Fighter Jets : Latest Current Affairs and News - Current Affairs 

इसे भी पढ़े - Science gk question (part 8)
(Img credit- Rafael International)


> फ्रांस से उड़ान भरे 5 राफेल (Rafael) 29 जुलाई 2020 को अंबाला एयरबेस(Ambala Airbase) पर लैंड हुए है ।

> यह राफेल विमान(Rafael Aircraft) पलभर में दुश्मनों के ठिकानों के नष्ट कर सकता है इसमे लगे एक हैमर मिसाइल की कीमत(price) 70 लाख है।

 > राफेल लड़ाकू विमान (Rafael Fighter Aircraft)  4.5 पीढ़ी का विमान है और यह रेडार को चकमा देने में माहिर है ।
राफेल(Rafael) की ताकत हासिल करने वाला भारत दुनिया का केवल चौथा देश है , फ्रांस के अलावा , मिस्र और कतर के पास ही ये विमान हैं ।

> राफेल (Rafael)  की क्षमता चीन के J-20 और पाकिस्तान के F-16 से कहीं ज्यादा है।

राफेल( Rafael ) दो इंजन वाला फाइटर जेट है।

> राफेल जेट(Rafael Jets) कई हथियारों को कैरी करने में सक्षम हैं ।

> यह परमाणु हथियारों को लेकर उड़ान भरने में भी सक्षम है।

> यूरोप की मिसाइल निर्माता MBDA की मीटियोर बियोन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल ' और हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम ' स्कैल्प क्रूज मिसाइल ' राफेल (Rafael) में लगे हुए है ।

> राफेल (Rafael ) की स्कैल्प मिसाइल की रेंज करीब 300 किलोमीटर है ।

> मिसाइल सिस्टम्स के अलावा राफेल जेट्स (Rafael Jets) कई इंडिया स्पेसिफिक मॉडिफिकेशंस से लैस होंगे , इनमें इजरायली हैलमेट माउंटेड डिस्प्ले , रडार वार्निंग रिसीवर्स , लो बैंड जैमर्स , 10 घंटे के फ्लाइट डेटा की रिकॉर्डिंग , इन्फ्रारेड सर्च व ट्रैकिंग सिस्टम्स आदि शामिल हैं ।
(Img credit- Rafael International)

> राफेल विमान(Rafael Aircraft) की भार वहन क्षमता 9500 किलोग्राम है और यह अधिकतम 24,500 किलोग्राम तक के वजन के भार के साथ 60 घंटे की अतिरिक्त उड़ान भरने में सक्षम है।

राफेल(Rafael)) 15.3 मीटर लंबा और 5.3 मीटर ऊंचा है ।

> इसकी फ्यूल कैपेसिटी तकरीबन 17 हजार किलोग्राम है ।

राफेल(Rafael) का राडार 100 किमी के भीतर एक बार में 40 टारगेट का पता लगा लगा सकता है ।

> इससे दुश्मन के विमान को पता चले बिना भारतीय वायुसेना उन्हें देख पाएगी ।

> राफेल विमान(Rafael Aircraft) के पायलटों के टीम लीडर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह 17 वीं स्क्वाड्रन ‘ गोल्डन एरो ' के कमांडिंग ऑफिसर हैं ।


Rafael Current Affairs Gk in Hindi Question Answer 

(Img credit- Rafael International)

राफेल क्या है ? (What is Rafael?)
उन्नत किस्म का एक फाइटर प्लेन है 

राफेल फाइटर प्लेन को किस देश ने बनाया है ?(Which country has made the Rafale fighter plane?)
फ्रांस 

राफेल को किस कंपनी ने बनाया है ? (Which company has made Rafael?)
दसौल्ट एविएशन 

भारत ने कितने राफेल फाइटर प्लेन की आर्डर दी है ? 
  36

राफेल फाइटर प्लेन कौन - सी जनरेशन की है ?
●  4.5

भारत 36 राफेल कितने में खरीदा है ? (How much did India buy 36 Rafale for?)
59000 करोड़ 

पहली खेप में कितने राफेल भारत आएं ? 
5 राफेल 

फ्रांस के किस एयरवेस से राफेल ने भारत के लिए उड़ान भरा ? 
मेरीनेक एयरवेस

राफेल फाइटर प्लेन की लंबाई कितनी है ?(What is the length of Rafael fighter plane?)
15.3 मीटर 

राफेल फाइटर प्लेन की ऊंचाई कितनी है ? (What is the height of Rafael fighter plane?)
5.3 मीटर 

◆  राफेल की विंगस्पैन कितनी है ? (How much is Rafael's wingspan?)
10.9 मीटर 

राफेल उड़ाने वाले पहले भारतीय पायलट कौन है ? 
●  हिलाल अहमद ( कश्मीर )

राफेल के लिए भारत और फ्रांस में कब समझौता हुआ? 
●  2016 

फ्रांस ने भारत को अभी तक कितने राफेल दिया ? 
10 राफेल ( 5 ट्रेनिंग के लिए फ्रांस में ही मौजूद है

राफेल की फ्रांस उड़ान के बाद पहली लैंडिंग कहां हुई ?
यूएई का अल डफरा एयरबेस 
◆  राफेल कितने घंटे की उड़ान के बाद यूएई एयरबेस पहुंचा ?
7 घंटे
(Img credit- Rafael International)

राफेल भारत के किस एयरबेस पर लैंडिंग किया ? 
अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase)

राफेल की पहली खेप भारत कब आया ?
29 जुलाई 2020  

राफेल 1 मिनट में कितनी ऊंचाई तक जा सकता है ?(What height can Rafale reach in 1 minute?)
18288 फीट 

राफेल कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है ?(How high can Rafale fly?)
50000 फीट 

राफेल की Top Speed कितनी है ? 
2450 किलोमीटर प्रति घंटा 

◆ राफेल की कितनी सीरीज भारत आई है ? 
●  2 

RB003 सीरीज राफेल क्या है ? 
ट्रेनर फाइटर प्लेन 
BS सीरीज राफेल क्या है ? 
1 सीटर फाइटर प्लेन है 

सीरीज राफेल कितने सीटर है ? 
2 सीटर 

पहली खेप की 5 राफेल कितने पायलट लेकर भारत आए ? 
7 पायलट 

राफेल ने फ्रांस से भारत तक कितनी दूरी तय की ? 
लगभग 7364 किलोमीटर 

◆  किस ग्रुप कैप्टन के नेतृत्व में राफेल भारत आया ? 
ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ( हरकीरत सिंह को 2009 में शौर्य चक्र )

कितने दिनों में ऑपरेशन के लिए राफेल तैयार हो जाएगा ?
लगभग 5 से 7 दिन मे 

कितने पायलट को राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है ? 
27-30 

पायलट को कितने राफेल का नंबर RB होगा ? 
16 राफेल का ( ट्रेनर एयरक्राफ्ट ) 

■  RB- एयर चीफ भदोरिया के नाम पर 6 राफेल होगा 
■ " टेल नंबर किसी एयरक्राफ्ट की विशिष्ट पहचान संख्या होती है , देश उड़ने वाले सभी एयरक्राफ्ट को टेल नंबर जारी किये जाते हैं । यह टेल नंबर अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन के नियमों के मुताबिक दिए जाते हैं
(Img credit- Rafael International)

कितने राफेल का टेल नंबर BS होगा ? 
30 राफेल 

BS- पूर्व एयर चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ के नाम पर 30 राफेल होगा 

राफेल एक बार में कितनी वजन ले जा सकता है ? 
24500 kg 

◆  राफेल एक साथ कितने टारगेट को निशाना बना सकता है ? 
40 टारगेट ( 100 किलोमीटर की रेंज में ) 

राफेल लगातार कितने घंटे उड़ान भर सकता है ?
10 घंटे

राफेल की कॉम्बैट रेडियस कितना है ? 
3700 किमी 

राफेल मेटियोर मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ?
350 किमी 

◆  राफेल हैमर मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ? 
150 किमी 
राफेल की रेट ऑफ क्लाइंब कितनी है ? 
300m/s

राफेल की स्कैल्प मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ?
●  500km ( Air to Surface )

◆  राफेल 1 मिनट में कितना राउंड फायर कर सकता है ?
2500 राउंड फायर 

◆  फ्रांस कब तक 36 राफेल भारत को सौंप देगा ? 
2021 तक 

 ■ भारतीय वायुसेना राफेल के एक - एक स्क्वाड्रन को अम्बाला ( हरियाणा ) तथा हाशिमारा ( पश्चिम बंगाल ) के एयरबेस में तैनात करेगी । भारतीय वायुसेना ने इन दो एयरबेस में आवश्यक अधोसंरचना जैसे शेल्टर , हेंगर तथा मेंटेनेंस फैसिलिटी के लिए लगभग 400 करोड़ का व्यय किया है

अंबाला एयरबेस(Ambala Airbase) की स्थापना कब हुई थी ? 
1919 में।

◆ अंबाला एयरबेस(Ambala Airbase) स्थाई एयरबेस कब बना 
1938 

अंबाला में कब फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना हुई ?
 ● 1948 
अंबाला में सबसे पहले किस फाइटर प्लेन की तैनाती हुई थी ?
जगुआर , मिग -21 , वाइसन 1

मिराज 2000 ने ऑपरेशन सफेद सागर कहां से किया था ? 
● अंबाला एयरबेस(Ambala Airbase)

बालाकोट एयर स्ट्राइक कहां से किया गया था ? 
अंबाला एयरबेस(Ambala Airbase)

GK Questions on Rafael Aircraft Important  Information

(Img credit- Rafael International)

1. राफेल विमान(Rafael Aircraft) भारत ने किस देश से खरीदे है ? 
A. रूस
B. जापान
C. फ्रांस
D. चीन


2. राफेल विमान (Rafael Aircraft) को किस कंपनी ने बनाया है ? 
A. बोइंग
B. स्पेस
C. एयरबस
D. दसॉल्ट एविएशन 


3. फ्रांस से भारत ने कितने राफेल विमान (Rafael Aircraft) का समझौता किया है ? 
A. 36
B. 30
C. 28
D. 17


4. फ्रांस से राफेल(Rafael) खरीदने वाला पहला देश कौनसा है ? 
A. भारत
B. इजिप्ट
C. कतर
D. चीन


5. फ्रांस से मिले राफेल विमान(Rafael Aircraft) कौनसी पीढ़ी का है ? 
A. 5
B. 4.5
C. 3
D. 2.5


6. भारत राफेल(Rafael) पाने वाला विश्व का कौनसा देश बन गया है ? 
A. 1
B. 2
C. 4 
D. 6 


7 . किन चार देशों के पास राफेल विमान(Rafael Aircraft) है ? 
A. फ्रांस
B. इजिप्ट
C. कतर
D. भारत
E. उपयुक्त सभी
(Img credit- Rafael International)
8. पाँच राफेल फाइटर जेट(Rafael Fighter Jet) का पहला बैच वायुसेना के किस एयरबेस में आया है ? 
A. अंबाला एयरबेस (Ambala Airbase)
B. पठानकोट एयरबेस
C. चंडीगढ़ एयरबेस
D. इनमें से कोई नहीं 


9 . राफेल(Rafael) में कौनसी तीन मिसाइल का प्रयोग हुआ है ? 
A. स्काल्प मिसाइल
B. मीटियॉर मिसाइल
C. हैमर मिसाइल
D. उपयुक्त सभी


10. राफेल(Rafael) में लगी कौन सी मिसाइल हवा से हवा में मार कर सकती है ? 
A. स्काल्प मिसाइल
B. मीटियॉर मिसाइल
C. हैमर मिसाइल
D. इनमें से कोई नहीं


11. राफेल(Rafael) में लगी है मिटियार मिसाइल की मारक क्षमता कितने किलोमीटर है ? 
A. 100 किलोमीटर
B. 150 किलोमीटर
C. 1000 किलोमीटर
D. 2500 किलोमीटर


12 . राफेल(Rafael) में लगी दूसरी मिसाइल स्काल्प मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ? 
A. 600 किमी 
B. 1000 किमी
C. 2500 किमी
D. इनमें से कोई नहीं

इसे भी पढ़ें - science gk question (part 7)

आप इस " Rafale Fighter Jets : Latest Current Affairs and News - Current Affairs ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । Rafael GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More