Science important Hindi gk Questions & Answers (part 8)

Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers -  Hello दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये science का महत्वपूर्ण  Hindi Gk Question Answers share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है ।

 जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Science GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा

General Science GK in Hindi Question
General Science GK in Hindi Question में आपको बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।

Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers

इसे भी पढ़ें - science hindi gk question (part 7)

Q - 1 : फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं ?
a ) गति की क्रिया
b ) अपवर्तन की क्रिया
c ) केशिका क्रिया
d ) परावर्तन की क्रिया

Ans : केशिका क्रिया ( Capillary action )

* केशिका नली : एक ऐसी खोखली नली , जिसकी त्रिज्या बहुत कम हो तथा एक समान हो केशनल कहलाता है ।

* केशिका नली में द्रव ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की क्रिया को केशिक्तव कहलाता है।

* बाल पेन : पृष्ठीय तनाव


Q - 2 : भारतीय मिसाइल मैन किसे कहा जाता है ?
a ) डॉ . होमी भाभा
b ) डॉ . चिदंबरम
c ) डॉ . यू . आर . राव
d ) डॉ . ए.पी.जे अब्दुल कलाम

Ans : डॉ . ए.पी.जे अब्दुल कलाम ( 11th राष्ट्रपति )

बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ' मिसाइल मैन(Missile man) ' के रूप में जाना जाता है।
 

Q - 3 : एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप ( Blood Pressure ) होता है ?
a ) 90/60
b ) 120/80
c ) 200/130
d ) 140/160
 
Ans : 120/80

उच्च रक्त चाप की अवस्था : हाइपरटेंशन कहते हैं निम्न रक्त चाप की अवस्था : हाइपोटेंशन रक्तचाप को मापने वाले यंत्र को रक्तचापमापी या स्फाइगनोमैनोमीटर कहते हैं ।


Q - 4 : महाद्वीप जहाँ मानव से संबंधित जीवाश्म सबसे अधिक मिले है।
a ) यूरोप
b ) अफ्रीका
c ) अमेरिका
d ) एशिया

Ans : अफ्रीका

> जीवाश्म विज्ञान या पैलेन्टोलॉजी कहते हैं।
> किसी भी विलुप्त जंतु या पौधे के किसी समय जीवित होने का प्रमाण जीवाश्म कहलाता है ।
> जब किसी मृत जीवधारी का शरीर मिट्टी में दब जाता है तब उसके शरीर के नरम भाग गल जाते हैं और कठोर भाग धीरे - धीरे ( करोड़ों वर्षों में ) पत्थर में बदल जाते हैं ।



Q - 5 : कौन से पदार्थ सुपर कंडक्टर ( अतिचालकता ) होते हैं ?
a ) जो उच्च तापमान पर विद्युत् का चालन करते हैं
b ) जो विद्युत धारा के प्रवाह को न्यूनतम प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं
c ) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को उच्च रोधिका देते हैं
d ) None of these

Ans : जो विद्युत करेंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिका देते हैं
 
> जब किसी मैटेरियल को 0°k तक ठंडा किया जाता है तो उसका प्रतिरोध पूर्णतः शून्य प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं उनके इस गुण को अतिचालकता ( superconductivity ) कहते हैं 

> सुपर कन्डक्टर की चालकता : असीमित


Q - 6 : उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया ? 
a ) न्यूटन
b ) आर्किमिडीज
c ) गैलिलियो गैलिली
d ) None of these

Ans : आर्किमिडीज

> किसी तरल माध्यम में आंशिक या पूर्णतः डूबी हुई वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावन बल उस वस्तु द्वारा विस्थापित तरल के भार के बराबर होता है ।

 E = mg = pgV 

जहाँ p = द्रव का घनत्व , g = गुरुत्वजनित त्वरण , V = वस्तु द्वारा हटाये गये द्रव का आयतन


Q-7 : किस Blood test से थैलेसेमिया वाहक का पता लगाया जाता है ? 
a ) Reticulocyte count
b ) Prenatal testing
c ) Complete blood count ( CBC )
d ) उपर्युक्त सभी

Ans : उपर्युक्त सभी

> थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है जिसके कारण इस बीमारी से पीड़ित लोग हीमोग्लोबिन बनाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं और गंभीर एनीमिया , थकान आदि के शिकार हो जाते हैं . थैलेसीमिया का मुख्य कारण रक्तदोष है ।
> एलाइजा टेस्ट या एलिसा टेस्ट : एड्स , जिका वायरस , हेपेटाइटिस , रोटा वायरस


Q - 8 : तेज प्रकाश में पुतली ( Pupil ) का आकर कैसे हो जाता है ?
a ) बड़ा
b ) छोटा
c ) कोई परिवर्तन नहीं
d ) इनमें से कोई नहीं

Ans : छोटा

> प्रकाश में यह अन्धकार में यह आंख के लेंस को स्वत : बड़ा कर देती है और लेंस को सिकोड़ने का कार्य करती है ।


Q - 9 : हीमोग्लोबिन और मायोग्लोबिन दोनों के गठन के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
a ) पवटाशमन A
b ) आयरन
c ) विटामिन B12
d ) None of these

Ans : आयरन

> हीमोग्लोबिन ( Hb ) एक प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशशकाओं में पाया जाता है जो आपके शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है और रक्त को अपना लाल रंग देता है।
> मायोग्लोबिन ( Mb ) मांसपेशशयों के ऊतकों में पाये जाने वाला ऑक्सीजन लौह का बाध्यकारी प्रोटीन है।


Q - 10 : प्रकाश के किस रंगो का पौधे द्वारा तीव्रता से अवशोषण किया जाता है ?
a ) नीला और लाल
b ) पीला और बैंगनी
c ) बैंगनी और नारंगी
d ) None of these

Ans : नीला और लाल


Q - 11 : निम्न मे से मार्श गैस कौन सी है ?
a ) CH4
b ) H2S04
c ) CO2
d ) C2H
 
Ans : CH4

> यह वर्णरहित , गंधरहित तथा स्वादरहित गैस है ।
> कोयला के उत्पादों और वानस्पतिक पदार्थों के वानस्पतिक किण्वन से निकली गैसों में भी यह पाया जाता है दलदली भूमि से निकली गैस में उपस्थित होने के कारण इसे मार्श , या पंक गैस भी कहते हैं।


Q -12 : स्वचालित कलाई घड़ियों में उर्जा ( energy ) कहां से मिलती है ?
a ) हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
b ) बैटरी से
c ) द्रव ( liquid ) क्रिस्टल से
d ) None of these

Ans : हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से

> इस में एक फ्लाई व्हील होता है जो हाथ के हिलने से घूमता है और एनर्जी स्प्रिंग में इकठी होती रहती है।
> हाथ से निकाल कर रख देंगे तो कुछ घंटों के बाद बंद हो जाएगी।

General Science GK in Hindi Question [हिंदी प्रश्न में सामान्य विज्ञान जी.के.]

Q - 13 : निरंतर कोणीय वेग ( constant angular velocity ) के साथ चलते समय किसी पिंड का कोणीय त्वरण क्या होगा ?
a ) कोणीय वेग के बराबर
b ) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
c ) O
d ) 1

Ans : 0

> जब कोई वस्तु घूर्णन गति करती है तो गति होने के कारण उसमे कोणीय विस्थापन उत्पन्न होता है । 
> " वस्तु में समय के साथ कोणीय विस्थापन में परिवर्तन की दर को उस वस्तु कोणीय वेग कहते है ।


Q -14 : निम्नलिखित में से कौन कार्बोहाइड्रेट का उदाहरण नहीं है ?
a ) माल्टोस
b ) फ्रुक्टोज
c ) ग्लाइकोजन
d ) ग्लाइसिन

Ans : ग्लाइसिन

> एक कार्बोहाइड्रेट एक बायोमोलेक्यूल है जिसमें कार्बन , हाइड्रोजन और ऑक्सीजन परमाणु होते हैं।
> हाइड्रोजन - ऑक्सीजन परमाणु अनुपात 2 : 1


Q - 15 : हे फीवर ( Hay fever ) हवा में किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
a ) धूल ( Dust )
b ) धूम्रपान ( Smoke )
c ) पराग ( Pollen )
d ) नमी ( Moisture )

 Ans : पराग ( Pollen )

> एक बुखार है जो एलर्जी के कारण से होता है । 
> हे फीवर की दिक्कत पेड़ और झाड़ियों के कारण होती है । > दरअसल वसंत , गर्मी और पतझड़ के मौसम में चलने वाली हवाएं कुछ ऐसे कण छोड़ती हैं , जो सांस लेने के दौरान हमारे नाक और गले में पहुंच जाते हैं । 
> इसके बाद इन कणों से हमारे शरीर को एलर्जी की शिकायत होती है । इस एलर्जी को हे फीवर या एलर्जिक राइनाइटिस के नाम से जानते हैं ।


Q - 16 : हम समुद्री जल का pH क्यों मापते हैं ?
a ) यह किण्वन में मदद करता है
b ) यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है
c ) यह कृषि से संबंधित गतिविधि में मदद करता है
d ) None of these

Ans : यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है

Q - 17 : कुत्ते के काटने से होने वाले रेबीज रोग के टीके किसने किया था ?
a ) रॉबर्ट हसल
b ) रॉबर्ट कोच
c ) लुई पाश्चर
d ) लेवरन
 
Ans : लुई पाश्चर

Rabies used to be known as hydrophobia


Q -18 : निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल आमाशय रस में रहता है ?
a ) हाइड्रोक्लोरिक
b ) नाइट्रिक
c ) सल्फ्यूरिक
d ) एस्कोरबिक

Ans : हाइड्रोक्लोरिक

( i ) यह पेप्सिन एंजाइम को प्रभावी बनाता है ।
( ii ) यह बैक्टीरिया को मारता है जो भोजन के साथ पेट में प्रवेश कर सकता है ।


Q - 19 : पोन्स , सेरेबेलम और मेडुला किस मस्तिक का हिस्सा है ?
a ) अग्रमस्तिक ( Forebrain )
b ) मध्य मस्तिष्क ( Midbrain )
c ) पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क
d ) उपरोक्त सभी
 
Ans : पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क


Q - 20 : मनुष्य में breathing में बाहर निकली वायु में 02 की मात्रा कितनी होती है ?
a ) 14 प्रतिशत
b ) 16 प्रतिशत
c ) 20 प्रतिशत
d ) 26 प्रतिशत

Ans : 16%


Q - 21 : आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है ?
a ) सीजियम
b ) मैग्नीशियम
c ) लिथियम
d ) None of these
 
Ans : लिथियम 

> सबसे क्रियाशील अधातु - फ्लोरीन 
> सबसे बड़ा तत्व - सीजियम 

> आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण -हेनरी मोसले ( 1913 ) आवर्त -7 ग्रुप -18
>  हल्की गैस - हीलियम गैसों की कुल संख्या -11
 

Q - 22 : श्वेत रक्त कण ( White blood cell ) के जीवनकाल लगभग कितने दिनों का होता है ?
a ) 2-4 दिन
b ) 4-5 दिन
c ) 1-22 दिन
d ) None of these

Ans : 2-4 दिन

> लाल रक्त - 100-120 दिन 
> Platelet : 3-5 दिन 
> प्लाज्मा ( Plasma ) -55 %


Q - 23 : जीवों द्वारा किस प्रकार के नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जित किया जाता है ?
a ) अमोनिया
b ) यूरिक
c ) एसिड
d ) उपरोक्त सभी

Ans : उपरोक्त सभी

> सर्वाधिक नाइट्रोजन उत्सर्जित -मूत्र ( Urine )


Q - 24 : किसके कारण शाखाओं से पत्तियाँ झड़ जाती है ? 
a ) वायुमंडलीय तापमान में गिरावट से
b ) दैनिक काल के छोटा हो जाने से
c ) कॉर्क के बाहर विलगन परत बन जाने से
d ) अपना जीवन काल पूर्ण करने से अपना

Ans : कॉर्क के बाहर विलगन परत बन जाने से

> काग ( कॉर्क ) वृक्षों के तनों में बाह्यत्वचा ( epidermis ) स्थान पर अवस्थित मृत कोशिकाओं के बने ऊतकों का मोटा स्तर होता है ।
> इनके कारण सामान्यत : हवा और पानी पेड़ के भीतर नहीं जा सकते । प्राय : सभी वृक्षों में काग पाया जाता है


 Q - 25 : जाइलम और फ्लोएम किस ऊतक के प्रकार है ? 
a ) सरल ऊतक
b ) जटिल ऊतक
c ) तंत्रिका उत्तक
d ) पादप ऊतक

Ans : जटिल ऊतक

ऊतक ( Tissue ) : समान उत्पति , संरचना एवं कार्यो वाली कोशिकाओं के समूह को ऊतक ( Tissue ) कहते है।
> ऊतक विज्ञान का जनक : बिचट  

> जटिल ऊतक ( Complex Tissue ) यदि स्थायी ऊतक एक से अधिक प्रकार की कोशिकाओं के बने होते है , तो इन्हे जटिल ऊतक कहते है।

इसे भी पढ़े - science gk question (part 6)

आप इस " Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । Scirnce GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More