Lucent general science in hindi pdf free download : Hindi Gk Online (part 5)

Lucent Collection Of 1000 Most Important science Lucent general science pdf 2020 ।दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये Lucent general science pdf in hindi share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है । इस post series में 1000 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको पढने को मिलेगा ।

जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Lucent general science in hindi " बहुत ही मददगार साबित होगा

Lucent general science in hindi pdf में आपको पुरे 1000 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।

यह Lucent general science pdf in hindi आपको SSC , BANK , RAILWAY , IAS , PCS , NDA , CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है ।


Lucent general science pdf in hindi
Lucent general science pdf in hindi


Lucent general science in hindi pdf free download (part 5)


 Q - 1 : मोटरकारों के हाइड्रोलिक ब्रेकों पर कौन सा नियम लागू होता है।
A. उष्मा का नियम
B. गति का नियम
C. पौस्कल नियम
D. आवेश का नियम

 Ans : पौस्कल नियम

पौस्कल नियम (Pascal's rule)
• किसी द्रव में , द्रव के किसी स्थान पर लगाया गया दाब बिना कम हुए समान रूप से चारों ओर संचरित हो जाता है।

 • द्रवचालित ब्रेक या हाइड्रालिक ब्रेक : जिसमें बल का संचरण किसी द्रव के माध्यम से होता है।

• द्रव के रूप में एथिलीन ग्लाइकॉल ( ethylene glycol ) का प्रायः उपयोग किया जाता है 



Q - 2 : औषधि की कौन - सी शाखा " शरीर ऊतक और द्रव " से संबंधित है ?
A. फार्माकोलॉजी ( Pharmacology )
B. पेडियाट्रिक्स ( Pediatrics )
C. पैथोलॉजी ( Pathology )
D. फिजियोथेरेपी ( Physiotherapy )

Ans : पैथोलॉजी ( Pathology )

• Pharmacology : pharmaceutical sciences
बालचिकित्सा ( Pediatrics ) या बालरोग विज्ञान चिकित्सा विज्ञान की शाखा



Q - 3 : अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक क्या होता है ?
A. घट जाता है
B. बढ़ जाता है
C. अपरिवर्तित रहता है
D. None of these

Ans : बढ़ जाता है

• क्वथनांक(Boiling point) : वह ताप जिस पर कोई पदार्थ उबलना शरू कर देता है



Q - 4 : विद्युत मोटर किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती है ? 
A. लेन्ज का नियम
B. फ्लेमिंग का नियम
C. फैराडे के न नियम
D. None of these

Ans : फैराडे के नियम

 विद्युत मोटर ( electric motor ) : जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है।
 • फैराडे के नियम ( फैराडे का विद्युतचुम्बकीय प्रेरण का नियम ) किसी बन्द परिपथ में उत्पन्न विद्युतवाहक बल ( EMF ) उस परिपथ से होकर प्रवाहित चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर के बराबर होता है।
•  चुम्बकीय फ्लक्स ( Magnetic flux ) वह भौतिक राशि है जो किसी तल ( जैसे किसी चालक तार की कुण्डली ) से होकर गुजरने वाले चुम्बकीय क्षेत्र का सम्पूर्ण परिमाण की माप है।



 Q - 5 : हीलियम गैस को गुब्बारों क्यों भरा जाता है ?
A. उसका परमाणु क्रमांक 2 है
B. वह वायु से हल्की है
C. वह जल के अवयवों में से एक है
D. वह एक उत्कृष्ट गैस है

Ans : वह वायु से हल्की है 

• निष्क्रिय गैस या नोबेल गैस है तथा रंगहीन , गंधहीन , स्वादहीन , विष - हीन ( नॉन टॉक्सिक ) भी है।

• वायुयान के टायरों में भरने 

• हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रण गहरे समुद्रों में गोताखोरों द्वारा वायु के स्थान पर प्रयोग किया जाता है 



Q - 6 : मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ? 
A. ऑप्टिक पालि
B. ध्राणेंद्रिय पालि
C. सेरीब्रम
D. इनमें से कोई नहीं

Ans : ध्राणेंद्रिय पालि ( Lenticular lobe )



 Q - 7 : सामान्य नेत्र की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या हैं ?
A. 27 सेमी
B. 35 सेमी
C. 15 सेमी
D. 25 सेमी

 Ans : 25 सेमी

• किसी वस्तु को आराम से सुस्पष्ट देखने के लिए वस्तु को नेत्रों से कम से कम 25 सेंटीमीटर दूर रखना होगा।

• एक सामान्य नेत्र 25 सेंटीमीटर से अनंत दूरी तक सभी वस्तुओं को सुस्पष्ट देख सकती है।



Q - 8 : संसार का सबसे छोटा पुष्प है ? 
A. कमल
B. रैफ्लीसिया
C. वुल्फिया
D. None of these

 Ans : वुल्फिया

• दुनिया का सबसे बड़ा फूल है रैफ़लेसिया और ये दक्षिण पूर्वी एशिया के जंगलों में पाया जाता है



Q - 9 : किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं होता है ? 
A. LPG
B. बायोगैस
C. CNG
D. कोयला

 Ans : CNG

• संपीडित प्राकृतिक गैस अथवा CNG ( Compressed Natural Gas ) प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दबाब के अन्दर रखने से बने तरल को कहते है।

•  प्राकृतिक गैस की तरह सी.एन.जी के अवयव हैं , मीथेन

• इसका प्रयोग डीजल इंजन तथा पेट्रोल इंजन दोनों में किया जाता है



Q - 10 : अण्डा , मृदु जल ( नरम पानी ) में डूब जाता है परन्तु नमक के सान्द्र ( concentrate ) घोल में क्यों तैरता है ?
A. जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
B. नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
C. अंडा घोल से नमक का अवशोषण करता है
D. None of these

Ans : नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है



Q - 11 : यूनिवर्सल स्टैण्डर्ड टाइम का आविष्कार किसने किया ?
A. एडॉल्फ गेस्टोन यूजीन फिक
B. एनरिको फर्मी
C. बेनोइट फोरनेरोन
D. सैंडफोर्ड फ्लेमिंग

 Ans : सैंडफोर्ड फ्लेमिंग

• 1879 में स्कॉटिश - कनाडाई सर सैंडफोर्ड फ्लेमिंग द्वारा प्रस्तावित किया गया था ।

• दुनिया को चौबीस समय क्षेत्रों ( time zones ) में विभाजित किया , प्रत्येक ने 15 डिग्री देशांतर ( longitude ) को कवर किया ।



Q - 12 : जल के अपचयन से कौन सी गैस प्राप्त होती है ? 
A. H2
B. O2
C. He
D. H2 or O2

Ans : H2

अपचयन ( Reduction ) : वह रासायनिक प्रक्रिया है , जिसके फलस्वरूप किसी तत्व या यौगिक में विद्युत् धनात्मक परमाणुओं का अनुपात बढ़ जाता है अथवा किसी यौगिक में विद्युत् ऋणात्मक परमाणुओं का अनुपात कम हो जाता है।



Physics general gk question answers in hindi pdf (part 5)


Q - 13 : ब्लड प्रेशर ( blood pressure ) क्या है ?
A. यह दबाव है कि मस्तिष्क पर रक्त का थक्का ( blood clot ) जम जाता है ।
B. जो मस्तिष्क से दोषपूर्ण आदेशों के कारण रक्त प्राप्त करता है ।
C. जो शरीर की संचार प्रणाली पर मोटापा या बुढ़ापे का कारण बनता है
D. यह हृदय के पंपिंग क्रिया और धमनी की दीवारों ( arterial walls ) के प्रतिरोध के परिणामस्वरूप रक्त पर दबाव की मात्रा है

Ans : यह हृदय के पंपिंग क्रिया और धमनी की दीवारों के प्रतिरोध के परिणामस्वरूप रक्त पर दबाव की मात्रा है



Q - 14 : निम्न में से कौन से ध्रुवीय ( polar ) वैक्टर हैं ? 
A. विस्थापन
B. बल
C. ए और बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Ans : A और B दोनों

• भौतिकी में , एक ध्रुवीय वेक्टर एक वेक्टर होता है जो संकेत को उलट देता है जैसे त्रिज्या वेक्टर



Q - 15 : शरीर के किस हिस्से में प्रोटीन का पाचन शुरू होता है ?
A. मुँह
B. पेट
C. डुओडेनम ( Duodenum )
D. आंत ( Intestine )

Ans : पेट



Q - 16 : यकृत ( Liver ) द्वारा निकलने वाले बाइल जूस का क्या काम होता है ?
A. यह भोजन को क्षारीय बनाता है
B. यह भोजन को अम्लीय बनाता है
C. यह भोजन को तोड़ता है
D. None of these

 Ans : यह भोजन को क्षारीय बनाता है

• यकृत से निकलने वाला पित्त पीले रंग का रस है जिसका मुख्य कार्य शरीर में वसा का तोड़ना है।  पित्त का उतार-चढ़ाव शरीर के लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है।



 Q - 17 : बहुत ही गाढ़े अम्लीय ( acidic ) विलयन का pH मान कितना होता है ?
A. 9 से कम
B. 8 से कम
C. शून्य से कम
D. 6 से कम

Ans : शून्य से कम



Q - 18 : टिटनेस रोग के कारण मनुष्य का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
A. तंत्रिका तंत्र ( nerve system )
B. आंत ( Intestine )
C. श्वास नाली ( Respiratory drain )
D. फेफड़े ( Lungs )

Ans : तंत्रिका तंत्र ( nerve system )

• यह रोग मिट्टी में रहनेवाले बैक्टीरिया से घावों के प्रदूषित होने के कारण होती है ।



 Q - 19 : आवर्त सारणी में गैसों की कुल संख्या कितनी है ? 
A. 7
B. 9
C. 11
D. 18
 
Ans : 11



Q - 20 : सेरिबैलम ( cerebellum ) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
A. यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है
B. मांसपेशीयों को संचलन पर नियंत्रित करता है
C. शरीर का संतुलन बनाए रखना है
D. Only B & C

Ans : Only B & C



Q - 21 : श्वसन मापन का यंत्र क्या कहलाता है ?
A. ओक्जेनोमीटर
B. रेस्पिरोमीटर
C. पोटोमीटर
D. None of these

 Ans : रेस्पिरोमीटर

• ओक्जेनोमीटर : Increase of growth in plants 
• पोटोमीटर : वाष्पोत्सर्जन की दर को मापने



Q - 22 : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों ( involuntary को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
A. मेडुला ऑब्लांगेटा
B. सेरेबेलम
C. प्रमस्तिष्क
D. None of these

 Ans : मेडुला ऑब्लांगेटा



Q - 23 : मानव के शरीर के वजन का कितना प्रतिशत रक्त की मात्रा होती है ?
A. 7 %
B. 9 %
C. 11 %
D. 18 %

Ans : 7 %

• मनुष्य के खून का रंग एक प्रोटीन - हीमोग्लोबिन के कारण लाल होता है।

• हीमोग्लोबिन में लाल रंग के घटक होते हैं जिन्हें हीम कहा जाता है।

•  हीम का काम रक्ता प्रवाह के साथ ऑक्सीजन को लाना- ले जाना होता है।



Q - 24 : शरीर से सर्वाधिक नाइट्रोजन उत्सर्जित होता है ? 
A. सांस ( Breath )
B. पसीना ( Sweat )
C. मूत्र ( Urine )
D. मल ( stool )

Ans : मूत्र ( Urine )



Q - 25 : पारा का मुख्य अयस्क क्या है ?
A. Pinch blend
B. बॉक्साइट
C. सिनबर ( cinnabar )
D.  लिथियम
 
Ans : सिनबर

• Pinch blend : radium
• बॉक्साइट : AI
• लिथियम : सबसे हल्की धातु

इसे भी पढ़े - Physics general gk question answers in hindi pdf (part 4)

आप इस " Lucent general science pdf 2020 ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है . GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।
 Join hindi gk online telegram channel
GK In Hindi Questions & Answers


You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More