Lucent general science pdf download in hindi : Hindi Gk Online (part 4)

Dear reader! Welcome to hindi gk online.
 ये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (physics Lucent general science pdf download in hindi) share कर रहा हूँ।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक Lucent general science pdf in hindi के साथ अभ्यास करें। ये प्रश्न किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।  अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन  और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।  

इसे भी पढ़े - lucent general science question ( part 3)
Lucent general science pdf free download

Lucent general science pdf free download in hindi

Q - 1 : ' पास्कल ' किसका मात्रक हैं ? 
A. ऊर्जा का
B. दाब का
C. गति का
D. उष्मा का

Ans : दाब का ( S.I. ) 

• गति का मात्रक : मीटर / सेकंड ( S.I. ) 
S.I. : International System of Units ( अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली )
• ऊर्जा का मात्रक : जुल 
• उष्मा का मात्रक : जुल 

Q - 2 : उस धातु का नाम बताइए जो प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक है ? 
A. सोना ( gold )
B. चाँदी ( silver )
C. लोहा ( iron )
D. मैग्नीशियम

 Ans : रजत ( silver )

• जब कोई प्रकाश की किरण किसी एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो परावर्तक पृष्ठ से टकराकर वापस उसी माध्यम में लौट आती है , तो इस घटना को प्रकाश का परावर्तन कहते ( Reflection of light ) है

•  रफ और अपारदर्शी सतह प्रकाश के खराब रिफ्लेक्टर की विशेषता है । ऐसी सतह प्रकाश तरंगों को बिखेर देती है।


Q - 3 : कपास के पौधे का वानस्पतिक नाम ( Generic name ) क्या है ? 
A. ट्रिटीकम एस्टीवम
B. एरैकिस हाइपोजिया
C. गौसिपियम
D. मेंगीफ़ेरा इण्डिका

 Ans : गौसिपियम

 गेहूँ के पौधे का वानस्पतिक नाम : ट्रिटीकम एस्टीवम . मूंगफली ( GroundNut ) का वानस्पतिक नाम : एरैकिस हाइपोजिया 
आम का वानस्पतिक नाम : मेंगीफ़ेरा इण्डिका

Q - 4 : वर्षा की बूंद गोलाकार क्यों होती है ? 
A. जल की श्यानता
B. पृष्ठ तनाव
C. गुरुत्वीय बल
D. इनमें से कोई नहीं

 Ans : पृष्ठ तनाव

• पृष्ठ तनाव ( Surface tension ) किसी द्रव के सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है 
• Surface tension is the tendency of liquid surfaces to shrink into the minimum surface area possible .

Q - 5 : किस प्रकार के ऊतक ( Tissue ) शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते है ? 
A. एपिथिलीयमी ऊतक
B. पेशीय ऊतक
C. संयोजी ऊतक
D. तंत्रीकिय ऊतक

 Ans : एपिथिलीयमी ऊतक 

ऊतक ( tissue ) किसी जीव के शरीर में कोशिकाओं के ऐसे समूह को कहते हैं जिनकी उत्पत्ति एक समान हो तथा वे एक विशेष कार्य करती हो ।


Q - 6 : किस ग्रंथि द्वारा हड्डियों और मांसपेशियों के विकास को नियंत्रित किया जाता है ? 
A. पिटूइटेरी
B. पाराथाइरॉइड
C. अधिवृक्क
D. None of these

Ans : पिटूइटेरी

 Q - 7 : रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ? 
A. ऊर्जा संरक्षण
B. बर्नोली प्रमेय
C. संवेग संरक्षण
D. इनमें से कोई नहीं

 Ans : संवेग संरक्षण

संवेग संरक्षण सिद्धान्त - यदि किसी निकाय पर कोई बाह्य बल कार्य ना कर रहा हो तो , निकाय का कुल संवेग नियत रहता हैं संवेग को ना ही उत्पन्न किया जाता है ना ही नष्ट किया जाता है यह केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित हो जाते हैं

Q - 8 : कुछ वाहनों में कोहरे वाली रातों में पीली बतीयाँ क्यों लगायी जाती हैं ? 
A. पीला प्रकाश कोहरे को भेदता है जिससे सड़क साफ़ दिखाई देती है
B. पीली बत्ती कम विद्युत उर्जा खर्च करती है
C. पीला प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आँखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है
D. None of these

 Ans : पीला प्रकाश कोहरे को भेदता है जिससे सड़क साफ़ दिखाई देती है ।


Q - 9 : स्टील की गोली पारे में क्यो तैरती है ?
A. पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है
B. पारे में कोई वस्तु डूब नही सकती
C. स्टील का घनत्व पारे की अपेक्षा अधिक होता है
D. गोली तैर नही सकती
 
Ans : पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है . 

• स्टील की गोली पारा पर इसलिए तैरती है क्योंकि उसका घनत्व कमरा के तापमान पर लगभग ( 8 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर ) पारा के घनत्व ( 13.5 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर ) से कम होता है 
• मतलब सघन पारा पर विरल स्टील तैरता है

Q - 10 : थर्म किसका मात्रक हैं ?
A. गति का
B. उष्मा का
C. ऊष्मा धारिता का
D. कोणीय संवेग का

 Ans : उष्मा का 

कोणीय संवेग का मात्रक : जूल - सेकंड
गति का मात्रक : मीटर / सेकंड 
ऊष्मा धारिता का मात्रक : जूल प्रति केल्विन 


 Q - 11 : पानी का घनत्व ( Density ) किस ताप ( temp ) पर अधिकतम होता है।
A. -4 ° C पर
B. 10 ° C पर
C. 100 ° C पर
D. 4 ° C पर

 Ans : 4 ° C पर 

• जल का घनत्व उसके तापमान पर निर्भर करता है 
• जब जल को कमरे के तापमान से भी अधिक ठंडा किया जाता है , तब वह अन्य पदार्थों की तरह तेजी से घना होने लगता है।
• लगभग 4 ° C में , जल अपने अधिकतम घनत्व तक पहुँचता है

Q - 12 : किसी वस्तु के विस्थापन ( displacement ) के निम्न में से कौन सा कथन सही है ? 
A. हमेशा वस्तु द्वारा तय की गई दूरी के बराबर होता है
B. यह वस्तु द्वारा तय की गई दूरी से कम हो सकता है
C. यह वस्तु द्वारा तय की गई दूरी से अधिक हो सकता है
D. यह हमेशा वस्तु द्वारा तय की गई दूरी से कम होता है

Ans : यह वस्तु द्वारा तय की गई दूरी से कम हो सकता है 

 Q - 13 : वायुमण्डल मे किस गैस की उपस्थिति के कारण वायु मे पीतल का रंग फीका पड़ जाता है ? 
A. हाइड्रोजन सल्फाइड
B. नाइट्रोजन
C. आक्सीजन
D. None of these

 Ans : हाइड्रोजन सल्फाइड

• पीतल में मौजूद कॉपर हवा में मौजूद ऑक्सीजन के साथ रासायनिक अभिक्रिया करती है

• पीतल एक जिंक ( zn ) और कॉपर ( Cu ) के मिश्रण के द्वारा बनाया गया एक मिश्र धातु है।

Lucent general science Mcq question in hindi ( lucent भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण mcq question )


Q - 14 : रोग और उसके कारणों की सही विकल्प है ।
A. ट्राइकिनोसिस - जीवाणु संक्रमण
B. स्लीपिंग सिकनेस- भोजन न पका हुआ
C. एथलीट फुट- कवक ( fungus )
D. मेनिनजाइटिस - प्रोटोजोआ

 Ans : एथलीट फुट- कवक 

Trick - गंजा दामाद खाए फ्रूट 

गंजापन - गंजा 
दमा - दामा 
दाद - द
खाज -खा 
एथलीट फुट - ए फ्रूट

 Q - 15 : अतिसार रोग ( Diarrhoea ) किसके कारण फैलता है ?
A. मक्खी
B. मच्छर
C. कुत्ते से
D. None of these

  Ans : मक्खी

मादा एनोफ़िलेज़ ( Anopheles ) मच्छर : मलेरिया के परजीवी का वाहक है । 
मादा एडीज मच्छर : डेंगू

Q - 16 : Xerophthalmia को रोकने के लिए किस विटामिन की आवश्यकता होती है ? 
A. विटामिन A
B. विटामिन B
C. विटामिन C
D. विटामिन D

Ans : विटामिन A

• एक ऐसी स्थिति जिसमें आंख आंसू उत्पन्न करने में विफल रहती है


Q-17 : कौन सी तंत्रिका मस्तिष्क से जुड़ी होती है और खोपड़ी से निकलती है ? 
A. क्रैनियल नसें
B. स्पाइनल नसें
C. थोरैसिक तंत्रिकाएं
D. साक्रल नसें

Ans : क्रैनियल नसें

Q - 18 : ATP का क्या अभिप्राय है ? 
A. एडीनोसिन डाईफॉस्फेट
B. एडिनोसिन ट्राईफॉस्फेट
C. एडिनोसिन टेट्राफॉस्फेट
D. None of these

 Ans : एडिनोसिन ट्राईफॉस्फेट

एडेनोसिन ट्राइफॉस्फेट (एटीपी) एक कार्बनिक यौगिक है जो जीवित कोशिकाओं में कई प्रक्रियाओं को चलाने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है, 
उदाहरण- मांसपेशी संकुचन, तंत्रिका आवेग प्रसार और रासायनिक संश्लेषण।

Q - 19 : यकृत ( Liver ) में कार्बोहाइड्रेट के रूप में संचित अपचा भोजन कहलाता है ।
A. प्लप
B. ग्लूकोज
C. ग्लाइकोजेन
D. कार्बोहाइड्रेट

Ans : ग्लाइकोजेन


Q - 20 : मानव शरीर में रक्त का थक्का बनाने में कौन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ?
A. श्वेत रक्त कण ( WBC )
B. लाल रक्त कण ( RBC )
C. Platelet
D. None of these

 Ans : Platelet ( 1.5-4.5 lakh )

• विटामिन K की कमी से " रक्त का थक्का ( clot ) नहीं जमता हैं ।
• विटामिन k के स्रोत पत्ता गोभी ब्रोकली पालक चुकंदर

 Q - 21 : निम्नलिखित में से कौन सा एंटीजन के कार्यों में से एक है ? 
A. हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करता है
B. प्रतिरक्षा प्रणाली को ट्रिगर करता है
C. शरीर का तापमान कम करता है
D. None of these

  Ans : प्रतिरक्षा प्रणाली को ट्रिगर करता है

Q - 22 : आवर्त सारणी में सबसे हल्की गैस कौन सी है? A. हाइड्रोजन
B. नाइट्रोजन
C. हीलियम
D. None of these

  Ans : हीलियम

• आधुनिक आवर्त सारणी ( The Moderm Periodic Table ) आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में सजाया गया है।

 हाईड्रोजन ( H ) की परमाणु संख्या सबसे कम है , अत : हाईड्रोजन ( H ) को आधुनिक आवर्त सारणी में पहले स्थान पर रखा गया है ।
• आवर्तो की संख्या : 7 ग्रुप : 18


 Q - 23 : पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है ? 
A. एक अवतल लेंस
B.  एक उत्तल लेंस
C.  एक समतल प्लेट
D.  None of these

 Ans : एक अवतल लेंस 

• इसी प्रकार से पानी के अन्दर का हवा का बुलबुला उत्तल लेंस के समान दिखाई देता है , परन्तु व्यवहार अवतल लेंस के समान करता है ।

• जब लेंस को ऐसे द्रव में डुबाया जाता है , जिसका अपवर्तनांक लेंस के अपवर्तनांक से अधिक है । ऐसी स्थिति में फ़ोकस दूरी बढ़ जाती है , जिससे उसकी क्षमता घट जाती है।

• इसके साथ - साथ लेंस की प्रकृति भी बदल जाती है । अर्थात उत्तल लेंस अवतल की भाँति और अवतल लेंस , उत्तल लेंस की भाँति व्यवहार करने लगता है ।


Q - 24 : पौधे और पशु सामग्री के पूर्ण या आंशिक अपघटन ( decompose ) द्वारा गठित मिट्टी के कार्बनिक घटकों को कहा जाता है ? 
A. फौना
B. ह्यूमस
C. जीवाश्म
D. खाद

 Ans : ह्यूमस

ह्यूमस ( Humus ) भूरे - काले रंग का पदार्थ , जो जैव पदार्थों के अंशतया गलने - सड़ने से बनता है।

• किसी भी विलुप्त जंतु या पौधे के किसी समय जीवित होने का प्रमाण जीवाश्म कहलाता है।

Fauna एक विशेष क्षेत्र या समय में मौजूद सभी पशु जीवन है Flora एक विशेष क्षेत्र या समय में मौजूद सभी पौधों है।


 Q - 25 : जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव क्या हो जाता है ? 
A. घट जाता है
B. बढ़ जाता है
C. अपरिवर्तित रहता है
D. None of these

 Ans : घट जाता है 

• अपमार्जक ( detergent ) ऐसे पृष्ठ संक्रियक ( surfactant ) पदार्थ हैं जिनके तनु विलयन में सफाई करने की क्षमता होती है । 
• ये प्रायः एल्किल - बेंजीन - सल्फोनेट होते हैं जो साबुन के समान ही होते हैं किन्तु कठोर जल में साबुन से अधिक विलेय होते हैं।
• अपमार्जक जो कठोर जल में धुलाई का कार्य करता है

इसे भी पढ़े - high court in India

उपरोक्त Lucent general science pdf in hindi आपके आने वाले परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप हमारे letest post की update के लिए हमारे site को subscribe करे।
Pdf download करने के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये



You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More