Analogy reasoning questions and answers pdf in hindi

Analogy Reasoning Questions:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप reasoning पढ़ना चाहते हैं। आज मैं Analogy Reasoning Questions In Hindi लेकर आया हूँ। आप लोग जानते होंगे कि सादृश्य प्रश्न आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के Syllabus में Logical Reasoning एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

Analogy reasoning questions को समझने के लिये आपको थोड़ा अभ्यास करने की आवश्यकता होती है। परीक्षाओं में बेहतर अंक अर्जित करने के लिये रीजनिंग के प्रश्नो को हल करना जरूरी होता है। इसलिये आपको प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने व समझकर ही हल करना चाहिए। 

यहाँ पर प्रस्तुत किये गये सादृश्य प्रश्न के तरीके आपको SSC, Banking, Railway Exam, Defense Exam या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिये बहुत मददगार साबित होगें। क्योंकि Analogy reasoning questions परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। 

इसलिए आप इस वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार के Analogy reasoning प्रश्नो के साथ तैयारी कर सकते हैं।

Analogy Reasoning Questions and Answers 

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि Analogy questions क्या होता है?

सादृश्य परीक्षा के अन्तर्गत किन्हीं दो वस्तुओं/शब्दों/अंकों को किन्हीं अन्य दो वस्तुओं/शब्दों/अंकों से गुण , रूप , आकार , लक्षण की समानता पर विचार करके, दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव करना होता है। 

यहाँ पर परीक्षाओं की दृष्टि से महत्पूर्ण सादृश्य प्रश्न (Analogy questions) का वर्णन किया है जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। 

Analogy reasoning questions and answers pdf in hindi

Analogy Reasoning Questions and Answers pdf in hindi

नीचे Analogy reasoning questions and answers का pdf download करने का link दिया है जिसे आप download कर सकते हैं।

यहाँ पर Analogy Reasoning Tricks बताये गए हैं जो परिक्षाओं में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। निम्नलिखित उदाहरण के साथ अभ्यास कीजिये।

इसे भी पढ़े - 70+ Reasoning Questions in hindi practice set

Analogy Reasoning Questions In Hindi

1. उपकरण और माप 

उदाहरण : जिस प्रकार 'एमीटर' , 'विधुत थारा' से संबंधित है , उसी प्रकार 'वोल्टमीटर' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) विभवान्तर ( 2 ) ऊष्मा ( 3 ) लंबाई ( 4 ) गति ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 1 ) जिस प्रकार एमीटर का उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है उसी प्रकार वोल्टमीटर का प्रयोग विभवान्तर को मापने में किया जाता है । 

परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण उपकरण और माप नीचे दिये गये हैं।

1. एमीटर विधुत धारा
2. वोल्टमीटर विभवान्तर
3. ओडिमीटर गति
4. थर्मामीटर तापमान
5. कैलोरीमीटर ऊष्मा
6. स्फेग्मोमैनोमीटर रक्तदाब
7. स्केल लम्बी
8. स्क्रूगेज मोटाई लंबाई
9. टेस्कोमीटर तनाव
10. हाइग्रोमीटर आर्द्रता
11. बैरोमीटर वायुदाब
12. रेनगेज वर्षा
13. सिस्मोग्राफ भूकंप की तीव्रता
14. लैक्टोमीटर दूध की शुद्धता
15. प्लेनोमीटर समतल सतह का क्षेत्रफल

2. मात्रा और इकाई

उदाहरण : जिस प्रकार 'दबाव' , 'पास्कल' से संबंधित है , उसी प्रकार 'भार' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) हेक्टेयर   ( 2 ) वोल्ट   ( 3 ) किलोग्राम  ( 4 ) रेडियन  ( 5 ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ( 3 ) : जिस प्रकार दबाव का S.I. मात्रक पास्कल होता है , उसी प्रकार भार का S.I. मात्रक किलोग्राम होता है । 

परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण मात्रा और उनकी इकाई नीचे दिये गये हैं 

1.शक्ति हॉर्स पावर
2. विधुतीय आवेश फैराडे
3. ऊष्मा कैलोरी
4. तापमान डिग्री
5. प्रदीप्ति लक्स
6. आवृत्ति हर्ट्ज
7. गुरुत्वाकर्षण न्यूटन
8. प्रतिरोध ओम
9. विद्युत शक्ति वाट
10. समय सेकण्ड
11. पदार्थ की मात्रा मोल मीटर
12. लंबाई मीटर
13. विद्युत आवेश कूलम्ब
14. कार्य जुल
15. विभवान्तर वोल्ट
16. कोण रेडियन
17. विधुत धारा एम्पियर
18.भार किलोग्राम
19. क्षेत्रफल हेक्टेयर
20. दबाव पास्कल
21. ल्यूमिनसिटी कैण्डेला
22. चुम्बकीय क्षेत्र औरेस्टेड
23. बल न्यूटन
24. चालकता महो

3. अध्ययन और विषय 

उदाहरण : जिस प्रकार 'वाइरोलॉजी' , 'वायरस' से संबंधित है , उसी प्रकार 'जूलॉजी' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) मानव ( 2 ) जीव - जन्तु ( 3 ) पक्षी ( 4 ) शैवाल ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 2 ) : जिस प्रकार वाइरोलॉजी , वायरस से संबंधित है , उसी प्रकार जूलॉजी , जीव - जन्तु से संबंधित है । 

परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण अध्ययन और विषय नीचे दिये हुए हैं।

1. सोशियोलॉजी समाज
2. वाइरोलॉजी विषाणु ( वायरस ) 
3. हिस्टोलॉजी ऊतक
4. सिस्मोलॉजी भूकम्प
5. टैक्सोनोमी वर्गीकरण
6. फिजियोलॉजी  शरीर क्रिया
7. इक्थियोलॉजी मछली
8. सेलेनोग्राफी चन्द्रमा
9. माइकोलॉजी कवक
10. हरपेटोलॉजी उभयचर
11. जूलॉजी  जीव - जन्तु
12. एन्थ्रोपोलॉजी मानव
13. ऑर्निथोलॉजी पक्षी
14. पैलियेन्टोलॉजी जीवाश्म
15. नीडोलोलॉजी घसिला
16. बॉटनी पौधा
17. कार्डियोलॉजी हृदय
18. एण्टीमोलॉजी कीट
19. नेफ्रोलॉजी गुर्दा
20. पैथोलॉजी रोग
21. फाइकोलॉजी शैवाल
22. हीमैटोलॉजी रक्त
23. पेडोलॉजी मिट्टी
24. ऐस्ट्रोलॉजी भविष्य

4. व्यक्ति और उनका कार्यस्थल 

उदाहरण : जिस प्रकार 'किसान' , 'खेत' से संबंधित है , उसी प्रकार 'शिक्षक' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) शिक्षा  ( 2 ) युद्ध - भूमि  ( 3 ) ऑफिस  ( 4 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 2 ) : जिस प्रकार किसान का कार्य - स्थल खेत होता है , उसी प्रकार शिक्षक का कार्य - स्थल स्कूल होता है । 

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण व्यक्ति और उनका कार्य स्थल दिया हुआ है।

1.अंतरिक्षयात्री अंतरिक्ष
2. मैकेनिक गैराज
3. ब्यूटीशियन पार्लर
4. मजदूर फैक्ट्री
5. बनिया दूकान
6. योद्धा  युद्ध - भूमि
7. कर्मचारी ऑफिस
8. वैज्ञानिक प्रयोगशाला
9. अभिनेता मंच
10. जुआरी जुआखाना
11. बैरा रेस्टोरेंट
12. नौकर घर
13. इंजीनियर साइट
14. शिक्षक स्कूल
15. वकील कोर्ट
16. कलाकार नाट्यशाला
17. अंपायर पिच
18. पेंटर गैलरी
19. डॉक्टर हॉस्पिटल
20. नाविक जहाज
21. किसान खेत
22. खानसामा रसोईघर

5 . उत्पादक और उनके उत्पाद 

उदाहरण : जिस प्रकार 'ऑर्किटेक्ट' , किसी मकान का 'डिजाइन' तैयार करता है, उसी प्रकार 'स्वर्णकार' किसी धातु का क्या करता है ? 
 ( 1 ) आभूषण तैयार करना ( 2 ) अध्यापन करना ( 3 ) फर्नीचर बनाना ( 4 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 1 ) : जिस प्रकार ऑर्किटेक्ट किसी मकान का डिजाइन तैयार करता है , उसी प्रकार स्वर्णकार किसी धातु से आभूषण तैयार करता है । 

इसे भी पढ़े - missing number reasoning in hindi

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण उत्पादक और उनके उत्पाद दिये हुए है।

1. अध्यापक अध्यापन
2. स्वर्णकार आभूषण
3. कवि कविता
4. खानसामा खाना
5. चर्मकार जुता
6. कसाई मांस
7. लेखक लेख
8. दर्जी कपड़ा
9. निर्माता फ़िल्म
10. नाटककार नाटक
11. बढ़ई फर्नीचर
12. किसान फसल
13. आर्किटेक्ट डिजाइन
14. संपादक समाचार पत्र
15. राजमिस्त्री घर

6 . व्यक्तिगत कार्य एवं कार्य से संबंधित उपकरण 

उदाहरण : जिस प्रकार 'पेन' का 'लेखक' से संबंध है , उसी प्रकार 'सुई' का किससे है ? [ RRB NTPC 2016 ]
( 1 ) सिलाई ( 2 ) धागा ( 3 ) दर्जी ( 4 ) सिलाई मशीन 

उत्तर ( 3 ) : जिस प्रकार लेखक लिखने के लिए पेन का उपयोग करता है , उसी प्रकार दर्जी , सुई का उपयोग कपड़ा सीने के लिए करता है ।

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तिगत कार्य एवं कार्य से संबंधित उपकरण के नाम दिये गये हैं ।

1. शिल्पकार छेनी
2. अध्यापक श्यामपट
3. मोची सुआ
4. चित्रकार ब्रश
5. नाई कैंची
6. शल्य - चिकित्सक छोटा चाकू
7. योद्धा तलवार
8. लकड़हारा कुल्हाड़ी
9. दर्जी सुई
10. किसान हल
11. सैनिक बन्दूक
12. खानसामा छुरी
13. माली खुरपी
14. डॉक्टर स्टेथोस्कोप
15. लेखक कलम
16. बढ़ई आरी
17. लोहार हथौड़ा

7. खेल और उनके खेले जाने वाले स्थान 

उदाहरण : जिस प्रकार 'क्रिकेट' , 'पिच' से संबंधित है , उसी प्रकार 'टेनिस' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) रिंग ( 2 ) मैदान ( 3 ) कोर्ट ( 4 ) व्यायामशाला ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 3 ) : जिस प्रकार क्रिकेट , पिच पर खेला जाता है उसी प्रकार टेनिस , कोर्ट में खेला जाता है । 

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण खेल और उनके खेले जाने वाले स्थान दिये हुए हैं।

1. बैडमिंटन कोर्ट
2. क्रिकेट पिच
3. व्यायाम व्यायामशाला
4. टेनिस कोर्ट
5. स्केटिंग रिंग
6. धावक स्टेडियम
7. रेसिंग ट्रैक
8. हॉकी मैदान
9 . बॉक्सिग रिंग
10. Wrestling Arena

8. वस्तु /जन्तु और उनके वर्गीकरण का संबंध

उदाहरण : जिस प्रकार 'मानव' 'स्तनपायी' से संबंधित है , उसी प्रकार 'तितली' किससे संबंधित है ?
( 1 ) चिड़िया ( 2 ) उभयचर ( 3 ) कीट ( 4 ) सरीसृप ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 3 ) : जिस प्रकार मानव एक स्तनपायी प्राणी है उसी प्रकार तितली एक प्रकार का कीट है । 

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तु / जन्तु और उनके वर्गीकरण के संबंध दिये हुए हैं। 

1. भैंस स्तनपायी
2. मगरमच्छ उभयचर
3. स्टारफिश मछली
4. शर्ट कपड़ा
5. Curtain Drapery
6. चूहा Rodent
7. व्हेल स्तनपायी
8. कप क्रॉकरी
9. कलम स्टेशनरी
10. सॉप सरीसृप
11. तितली कीट
12. कुर्सी फर्नीचर
13. मेंढक उभयचर
14. ऑस्ट्रिच चिड़िया
15. मानव स्तनपायी

9. जन्तु और उनके बच्चे का संबंध

उदाहरण : जिस प्रकार 'चूजा' , 'मुर्गी' से संबंधित है , उसी प्रकार 'पिल्ला' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) शेर ( 2 ) कुत्ता ( 3 ) सियार ( 4 ) बिल्ली ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 2 ) : जिस प्रकार मुर्गी के बच्चे को चूजा कहा जाता है , उसी प्रकार कुत्ता के बच्चे को पिल्ला कहा जाता है । 

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण जन्तु और उनके बच्चे का संबंध दिया हुआ है।

1. पिल्ला कुत्ता
2. बछड़ा गाय
3. चूजा मुर्गी
4. टेडपोल मेंढक
5. इल्ली तितली
6. मेमना बकरी / भेड़
7. बिलौटे बिल्ली
8. लार्वा कीट / तितली
9. Fawn Deer
10. Fawn Stag
11. Colt Horse
12. Cub Bear

10. वस्तु /जन्तु एवं उनके समूह

उदाहरण : जिस प्रकार 'मधुमक्खी' , 'झुंड' में रहती है , उसी प्रकार 'दीमक' किसमें रहते हैं ? 
( 1 ) काफिला  ( 2 ) झुण्ड  ( 3 ) कॉलोनी ( 4 ) गुच्छा ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 3 ) : जिस प्रकार मधुमक्खी , झुण्ड में रहती है उसी प्रकार दीमक , कॉलोनी बनाकर रहते हैं ।

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तु / जन्तु और उनका समूह दिया दिया हुआ है।

1. पशु झुण्ड
2. मधुमक्खी झुण्ड
3. अगूर गुच्छा
4. सैनिक सेना
5. खिलाड़ी टीम
6. मंत्री मंत्रिपरिषद
7. सत काफिला
8. दीमक कॉलोनी
9. भेड़ झुंड
10. सामान भंडार
11. घुड़सवार घुड़सवारों का दल
12. फूल गुलदस्ता
13. गायक मंडली
14. डाकू गैंग
15. संगीतकार बैंड
16. आदमी भीड़
17. मछली एक साथ तैरती हुई मछलियों का समूह
18. हंस हंसों का समूह

11. प्रतीक और उनके संकेत 

उदाहरण : जिस प्रकार 'सफेद कबूतर , 'शांति' से संबंधित है , उसी प्रकार 'कमल' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) शांति ( 2 ) शोक ( 3 ) खतरा ( 4 ) सौभाग्य ( 5 ) सभ्यता और संस्कृति

उत्तर ( 5 ) : जिस प्रकार सफेद कबूतर , शांति का प्रतीक है। ठीक उसी प्रकार कमल , सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। 

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रतीक तथा उनके संकेत दिये हुए हैं 

1. स्वस्तिक सौभाग्य
2. कमल सभ्यता और संस्कृति
3. सफेद कबूतर शांति
4. जैतून की पत्तियाँ शांति
5. काली पट्टी शोक , विद्रोह
6. विक्टोरिया क्रॉस शौर्य
7. काला रंग शोक
8. लाल रंग खतरा
9. हरा रंग रास्ता साफ है

12. आविष्कार एवं आविष्कारक शोक 

उदाहरण : जिस प्रकार 'भाप इंजन' , 'जेम्स वाट' से संबंधित है , उसी प्रकार 'टेलीफोन' किससे संबंधित है ? 
( 1 ) लुई पाश्चर ( 2 ) ऑटोहॉन ( 3 ) बुशबेल ( 4 ) ग्राहम बेल ( 5 ) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर ( 1 ) : जिस प्रकार भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वाट ने किया था, उसी प्रकार टेलीफोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने किया था । 

नीचे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण आविष्कार एवं आविष्कारक दिया हुआ है।

1. डीजल इंजनरूडोल्फ डीजल
2. जेट - इंजन फ्रैंक हीटल
3. हेलीकॉप्टर ब्रेकेट
4. पनडुब्बी बुशबेल
5. साइकिल के ० मैकमिलन
6. रेडियो जी ० मार्कोनी
7. थर्मामीटर फॉरिनहाइट
8. वायुयान राइट ब्रदर्स
9. फोटोग्राफी एल ० डैक्यूरे
10. टाइपराइटर शोल्ज
11. ग्रामोफोन थॉमस एल्बा एडीसन
12. पाश्चुरीकरण लुई पाश्चर
13. ट्रांसफॉर्मर माइकल फैराडे
14. रेडियम मैडम क्यूरी
15. टेलीविजन जे ० एल ० बेयर्ड
16. भाप इंजन जेम्स वाट
17. परमाणु बम ऑटोहॉन
18. टेलीस्कोप गैलीलियो
19. फाउंटेन पेन वाटरमैन
20. टेलीफोन ग्राहम बेल

इसी प्रकार से  देश और राजधानी, राष्ट्र और उनके राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्र और उनकी राष्ट्रीय मुद्राराष्ट्र और उनके राष्ट्रीय खेल, पवित्र स्थल और उनका स्थान, समान शब्द, विपरीत शब्द इत्यादि से भी प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप इन सभी GK Questions को भी याद करलें।

Analogy questions and answers pdf

नीचे दिए गए लिंक की सहायता से Analogy reasoning questions and answers pdf download कर सकते हैं।
Live Preview

Link 1      Download Pdf

उम्मीद है की आप Analogy Reasoning Questions and Answers in hindi समझ गये होंगे। यदि किसी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो comment करके जरुर बताये।

इसी प्रकार के पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की update के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़िये।


You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More