200+ पांच अक्षर वाले शब्द | Panch Akshar Wale Shabd

 Panch Akshar Wale Shabd: छोटे बच्चों को पाँच अक्षर वाले शब्दों की आवश्यकता होती है क्योंकि उनकी कक्षाओं में ये सभी शब्द उनके शिक्षक द्वारा कंठस्थ करने के लिए बनाए जाते हैं।

जो बच्चे छोटी कक्षाओं में पढ़ते हैं, विशेष रूप से एलकेजी, यूकेजी, पहली कक्षा, दूसरी कक्षा और तीसरी कक्षा में, उन्हें विशेष रूप से पांच अक्षर के शब्द की आवश्यकता होती है।

पांच अक्षर वाले शब्द: बच्चों को इन बड़े अक्षरों को जोड़कर पढ़ना लिखना सीखाया जाता हैं। इसलिए इस लेख में हम पांच अक्षर वाले शब्द हिंदी में आए हैं इसकी सहायता से अध्यापक व  गार्जियन बच्चों को Paanch Akshar Wale Shabd को पढ़ाना सिखा सकते हैं। 

पांच अक्षर वाले शब्द इन हिंदी में  | Panch Akshar Wale Shabd

पांच अक्षर वाले शब्द | Panch Akshar Wale Shabd
Panch Akshar Wale Shabd

यदि आप पांच अक्षर(वर्ण) वाले शब्द जोड़ना सीखा देते हैं तो बच्चों को किसी भी पांच वर्ण को जोड़कर शब्द बनाना आसानी से समझ मे आएगा।

प + ह + ल + वा + न = पहलवान 

इ + ला + हा + बा + द= इलाहाबाद

अ + व + क + र + ण = अवकरण

अ + प + र + द + न = अपरदन

स + म + झ + दा + र = समझदार

आ + का + श + गं + गा = आकाशगंगा

ख + ब + र + दा + र = ख़बरदार

इं + ट + र + ने + ट =  इंटरनेट

म + हा + न + ग + र = महानगर

ह + र + भ + ज + न = हरभजन

ज + य + न + ग+ र = जयनगर


Panch Akshar Wale Shabd in Hindi | पांच अक्षर वाले शब्द

यहां पर हमने 200 से अधिक 5 अक्षर वाले शब्द दिए हैं इसकी सहायता से बच्चों को पांच अक्षर वाले शब्द हिंदी में सिखाया जा सकता है बच्चो को सबसे पहले बिना मात्रा के 5 अक्षर वाले शब्द पढना सिखाये 

पहलवान ख़बरदार समझदार कमलनाथ
मद्देनजर महानगर केदारनाथ अपनापन
जबरदस्त विधानसभा उम्मीदवार मंगलवार
खूबसूरत इलाहबाद अवतरण अपचयन
महानगर असफलता राहतभरी अवकलन
असहयोग आदरणीय दखलंदाजी भूमिपूजन
अवकरण प्रधानमंत्री अपरदन अगरकर
उपचुनाव अंगरक्षक महासागर गैरजरूरी
दंतमंजन ताकतवर फरमाईशी स्वतंत्रता
हरभजन केजरीवाल अपहरण तक़रीबन
फलस्वरूप लापरवाही अवकरण राजनितिक
तेंदुलकर अपचयन समझदार अपमानित
रायबरेली पहुंचकर अमरावती ओरिजनल
टेलीविजन आदिमानव महत्वपूर्ण सहप्रवासी
मुरलीधर गिरिजाघर बदरीनाथ परिचारिका
एकपक्षीय मसालेदार तनबदन मंत्रिमंडल
देहरादून महासंयोग इजराइल उपकरण
नवचयन वायरलेस महासंकट आकाशगंगा
दखलंदाजी अभिनन्दन पर्यावरण सार्वजनिक
अनुवादित अधगमन प्रतियोगिता जगमोहन
जयनगर पुलिसवाला विधानसभा भागलपुर
आंगनवाड़ी दिनदहाड़े कड़कड़ाती अपरिचित
इंटरनेट छत्तीसगढ़ गाजियाबाद समझाएगा
उपनगर अपहरण खूबसूरत अगमतल
असाधारण अवतरण खुशखबरी मुरलीधर 

 पांच अक्षर वाले शब्द | Panch Akshar Wale Shabd

घनचक्कर मसालेदार गैरजरूरी परोपकार
कड़कड़ाती परप्रांतीय आवश्यकता स्वतंत्रता
दरहसल अड़तालीस दहनकक्ष अनावश्यक
अपमानित पठानकोट कल्याणवादी समझदार
रायबरेली तक़रीबन बरक़रार सीतारमण
डिवाइडर खूबसूरत चिड़ियाघर घबराहट
बहुभाषिक मटकाकर आदरणीय ताकतवर
असमंजस यादवपुर अनियमित पाताललोक
किलोमीटर खुशखबर बरक़रार निदेषालय
हवनकुंड दीवानापन अमरनाथ अपरिचित
अभिनन्दन असफलता मनोरंजन एकवचन
ताजातरीन वनरक्षक लोकडाऊन राजनयिक
पलटवार अक्षरमाला अपनापन असहकार
इजराइल फलस्वरूप चहचहाना करकसर
दुकानदार परोपकार सार्वजनिक गाजियाबाद
पीतमपुरा घबराहट असमंजस हानिकारक
जबरदस्त अनुसंधान अचपलता ईमानदार
मुस्कराहट अनुकरण अनूपपुर महाप्रलय
कपालभाति अतुलनीय असहकार सेहतमंद
फोटोग्राफर निकलकर तमिलनाडु अनुशासन
अक्षरमाला अपनापन खतरनाक चहचहाना
जहानाबाद जयनारायण थपथपाना निकलकर
जयदयाल पोखरियाल मंत्रिमंडल मिलनसार
सेहतमंद हजारीबाग अगरकर उम्मीदवार

अ से 5 अक्षर वाले शब्द – 10 Panch Akshar Wale Shabd

  • असमंजस
  • असहकार
  • अवकरण
  • अवतरण
  • अपमानित
  • अड़तालीस
  • अपचयन
  • अगमतल
  • अपरदन
  • अंगरक्षक
  • अपहरण
  • अमरावती
  • अनियमित
  • अचपलता
  • आवश्यकता
  • अनुकरण
  • आदरणीय
  • अमरनाथ
  • अक्षरमाला
  • अपनापन
  • अभिनन्दन
  • अवकलन
  • अनुवादित

पांच अक्षर वाले शब्द से बनने वाले वाक्य  

  1. राम एक ईमानदार लड़का है।
  2. हम लोग मनोरंजन कर रहे हैं।
  3. सोनू एक दुकानदार है।
  4. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं।
  5. वह तुम्जे ज्यादा ताकतवर है।
  6. तुम कडकडाती धुप में कहाँ जा रहे हो?
  7. राजू एक पहलवान है।
  8. बच्चो को अक्षरमाला का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।
  9. गुड्डू बहुत खतरनाक हो गया है।
  10. हम चिड़ियाघर देखने जायेंगे।


मैं आशा करता हूं कि आप यहाँ पर प्रकाशित किये गये Panch Akshar Wale Shabd in Hindi बच्चों को आसानी से याद करा सकते हैं।

इस लेख में दिए गए हिंदी में पांच अक्षर वाले शब्द तथा वाक्य कैसा लगा कमेंट बॉक्स में शुरू बताइए यदि इस लेख से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या सुझाव हो तो हमें बताएं।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More