12 October 2020 Current affairs | Daily Current Affairs | Current affairs in hindi

जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Daily current affairs GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा

 Hello friends हमारी साइट hindigkonline पर आपका स्वागत है । आज है 12 oct 2020 । 12 oct के जितने महत्वपूर्ण current Affairs बन सकते है सभी को कवर किया है। जो आने वाली सभी Exam विशेषकर RRB ,NTPC GROUP D के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। निश्चित ही परीक्षाओं में daily current affairs के यहाँ से आपको प्रश्न मिल जाएंगे । इसलिए आप यहाँ पर daily current affairs Hindi  में पढ़ सकते है। 

आप इस "today current affairs GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है। PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।

12 October 2020 Current affairs | Daily Current Affairs | Current affairs in hindi

इसे भी पढ़िये - 11 oct 2020 current affairs

Q.1 . हाल ही में किस देश ने COVAX पहल में शामिल होने की घोषणा की है ? 

a . रूस 

b . चीन 

c . अमेरिका 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.2 . हाल ही में किस देश की राजधानी में कोरोना वायरस की बजह से नाईट कयूं लगाया गया है ? 

a . इटली 

b . जापान 

c. जर्मनी 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.3 . हाल ही में किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने देश भर में अपने ग्राहकों को 24x7 रोड साइड असिस्टेंट प्रदान करने की घोषणा की है ? 

a . बजाज 

b . हीरो मोटोकॉर्प 

c . हौंडा 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.4 . हाल ही में किस पेमेंट बैंक के द्वारा मानव ATM ' शुरू किया गया।

a . एयरटेल पेमेंट बैंक 

b . Paytm पेमेंट बैंक 

c . फिनो पेमेंट बैंक 

d . इनमें से कोई नहीं


Q.5 . हाल ही में अविनाश खुर्शीकर का निधन हुआ है वे कौन थे ? 

a . लेखक 

b . गायक 

c . अभिनेता 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.6 . हाल ही में कौन युद्ध सेवा मैडल पाने वाली पहली महिला बनीं हैं ? 

a . सीमा जोशी 

b . मिंटी अग्रवाल 

c . प्रतिमा गर्ग 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.7 . हाल ही में WTO ने 2020 में माल ब्यापार में कितने प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है ? 

a . 8.4 % 

b . 6.7 % 

c . 9.2 % 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.8 . हाल ही में स्व - निर्भर नारी : आत्मनिर्भर योजना किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की है ? 

a . हिमाचल प्रदेश 

b . असम 

c . आंध्र प्रदेश 

d . इनमें से कोई नहीं

अधिक व्याख्या

रेडियो प्रोग्राम प्रज्ञा 

• ढींग एक्सप्रेस हिमा दास 

• धनवंतरी योजना 

•  भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ देखा गया


Q.9 . हाल ही में स्वीडिश नोबल कमेंटी ने किस देश की कवयित्री लुईज ग्लूक को साहित्य का नोबल प्रदान करने की घोषणा की है ? 

a . जापान 

b . फ्रांस 

c . अमेरिका 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.10 . हाल ही में भारतीय मूल के किस शिक्षाविद को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है ? 

a . नीलेश शाह 

b . श्रीकांत दातार 

c . एम ए गणपति 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.11 . हाल ही में RBI ने किस बैंक के चेयरमैन आर के छिब्बर का कार्यकाल छः महीने बढ़ा दिया है ? 

a . सेंट्रल बैंक 

b . यश बैंक 

c . J & K बैंक 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.12 . हाल ही में प्रसार भारती ने नई कृषि प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है ? 

a . NABARD 

b . इफको 

c . कृषि मंत्रालय 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.13 हाल ही में विडियो कांफ्रेंस से कनाडा में इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को किसने संबोधित किया है ? 

a . एस जयशंकर 

b . पीयूष गोयल 

c . नरेंद्र मोदी 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.14 . हाल ही में राष्ट्रीय डाक सप्ताह कब से शुरू हुआ है ? 

a . 10 अक्टूबर 

b . 09 अक्टूबर 

c . 08 अक्टूबर 

d . इनमें से कोई नहीं 


Q.15 . हाल ही में किस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को स्थायी रूप से घर से काम करने का विकल्प दिया है ? 

a .फेसबुक  

b . गूगल 

c . माइक्रोसॉफ्ट 

d . इनमें से कोई नहीं


Hello friends, मेरा नाम Amit Singh है और मैं hindiGK.online (Hindi GK) का संस्थापक (Founder) हूँ। मुझे लोगो को किसी जानकारी को समझाना बहुत पसंद है। यहाँ पर भी मैं Education से सम्बंधित unique और helpful articles सरल तरीके से शेयर करता हूँ।
Hindi GK... Welcome to telegram chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...
-->