Physics general science questions in hindi pdf

Dear reader! Today hindi gk online में मैं विज्ञान का महत्वपूर्ण Chapter- भौतिक विज्ञान के सामान्य प्रश्न हिंदी में (Physics general science questions in hindi pdf हिंदी में share कर रहा हूं , जो आपके आने वाले SSC CGL , CHSL , CPO , MTS , Railways , BPSC , UPSC etc. Exams लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे ।

 इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on (Physics general science questions in hindi pdf ) का cover किया गया है सारे question different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले ।


भौतिक विज्ञान के  सामान्य प्रश्न उत्तर हिंदी में (Physics general science questions answer in hindi)

इसे भी पढ़े-  science general mcq question hindi
Physics general science questions answer in hindi
1. निम्नलिखित में से कौन - सी एक सदिश राशि है ? 
( a ) संवेग
( b ) दाब
( c ) ऊर्जा
( d ) कार्य

 2. प्रकाश वर्ष की ईकाई है ?
( a ) दूरी
( b ) समय
( c ) प्रकाश
( d ) धारा

3.  ' क्यूरी ' ( Curie ) किसकी इकाई का नाम है ? 
( a ) रेडियोएक्टिव धर्मिता
( b ) तापक्रम
( c ) ऊष्मा का रिस्
( d ) ऊर्जा बजट

4.  पारसेक ( parsec ) इकाई है ?
( a ) दूरी की 
( b ) समय की
( c ) प्रकाश की चमक की
( d ) चुम्बकीय बल की

5.  निम्नलिखित में से कौन - सी मात्रा जड़त्व का माप है ?
( a ) वेग
( b ) त्वरण
( c ) द्रव्यमान
( d ) भार ( वजन )

6.  ल्यूमेन किसका मात्रक है ? 
( a ) ज्योति तीव्रता का
( b ) ज्योति फ्लक्स का हर 
( c ) उपर्युक्त दोनों का
( d ) इनमें से कोई नहीं

7. कार्य का मात्रक है ?
( a ) जूल
( b ) न्यूटन
( c ) वाट
( d ) डाइन

8.  दाब का मात्रक है ?
( a ) पास्कल
( b ) डाइन
( c ) अर्ग
( d ) जूल

9.  कैण्डेला मात्रक है ?
( a ) ज्योति फ्लक्स
( b ) ज्योति प्रभाव
( c ) ज्योति दाब
( d ) ज्योति तीव्रता

10.  निम्नलिखित में से कौन - सा एक सुमेलित नहीं है ?
( a ) डेसीबल - ध्वनि की प्रबलता ( तीव्रता ) की इकाई
( b ) अश्व शक्ति - शक्ति की इकाई
( c ) समुद्री मील - नौसंचालन में दूरी की इकाई
( d ) सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई 

11. विधुत् मात्रा की इकाई है ? 
( a ) एम्पियर
( b ) ओम
( c ) वोल्ट
( d ) कूलम्ब

12.  खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं :
( a ) कैलोरी
( b ) केल्विन
( c ) जूल
( d ) अर्ग

13. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
( a ) खून में हीमोग्लोबीन
( b ) पेशाब में शक्कर
( c ) वातावरण में ध्वनि 
( d ) वायु में कण

14.  SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
( a ) वाट
( b ) डायोप्टर
( c ) ऑप्टर
( d ) मीटर

भौतिक विज्ञान के सामान्य प्रश्न हिंदी में(Physics general science questions in hindi pdf)

15. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
( a ) 1969 ई .
( b ) 1971 ई .
( c ) 1983 ई .
( d ) 1991 ई .

16.  अदिश राशि है ?
( a ) ऊर्जा
( b ) बल आघूर्ण
( c ) संवेग
( d ) उपर्युक्त सभी

17.  यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है ?
( a ) डाइन / सेमी ०
( b ) न्यूटन / मी ०
( c ) न्यूटन/ मी०2
( d ) मी . / से .

18.  निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं ? 
( a ) बल एवं दाब
( b ) कार्य एवं ऊर्जा
( c ) आवेग एवं संवेग
( d ) भार एवं बल

19. एम्पीयर क्या नापने की इकाई है ?
( a ) वोल्टेज
( b ) करेन्ट
( c ) प्रतिरोध
( d ) पावर

 20. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा ( Vector Quantity )है ? 
( a ) बल
( b ) चाल
( c ) ऊर्जा
( d ) तापमान

 21.  निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ? ( a ) संवेग
( b ) वेग
( c ) कोणीय वेग
( d ) द्रव्यमान

 22.  एक खगोलीय इकाई सम्बन्धित है ?
( a ) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से 
( b ) चन्द्रमा एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से
( c ) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच की दूरी से
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं


23. निम्नलिखित में सदिश राशि है ? 
( a ) वेग
( b ) द्रव्यमान
( c ) समय
( d ) लम्बाई

24.  किसी पिण्ड के द्रव्यमान तथा भार में अन्तर होता है , क्योंकि
( a ) द्रव्यमान परिवर्तनीय होता है , जबकि भार स्थिर रहता है
( b ) द्रव्यमान स्थिर रहता है , जबकि भार परिवर्तनीय होता है 
( c ) दोनों सत्य हैं
( d ) दोनों गलत हैं।

25.  पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन - सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
( a ) वेग
( b ) त्वरण
( c ) द्रव्यमान
( d ) बल

26.  निम्नलिखित में से कौन - सा एक व्युत्पन्न परिमाण नहीं
( a ) घनत्व
( b ) द्रव्यमान
( c ) आयतन
( d ) चाल

27. यदि किसी चलती हुई वस्तु के वेग को दो गुना कर दिया जाए , तो उसका / उसकी
( a ) त्वरण दोगुना हो जाता है
( b ) गतिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है
( c ) गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है 
( d ) भार दोगुना हो जाता है

28.  विमा MLT किसके अनुरूप है ?
( a ) बल
( b ) किये गये कार्य
( c ) त्वरण
( d ) वेग

29.  जूल निम्नलिखित की इकाई है ?
( a ) ऊर्जा
( b ) बल
( c ) दाब
( d ) तापमान

30. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है । मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
( a ) कम हो जाएगा
( b ) बढ़ जाएगा
( c ) उतना ही रहेगा
( d ) कुछ नहीं कहा जा सकता

31. निम्नलिखित में से कौन - सी राशि सदिश नहीं है ?
( a ) विस्थापन
( b ) वेग
( c ) बल
( d ) आयतन

इसे भी पढ़े- विश्व तथा भारत की ज्वालामुखी

उपरोक्त दिए गए प्रश्न भौतिक विज्ञान के सामान्य प्रश्न हिंदी में (Physics general science questions in hindi pdf ) share किया हूँ ये सभी प्रश्न और उत्तर उन छात्रों के लिए उपयोगी होगी जो Railway , SSC, RRB ,RPF, police और बैंकिंग आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Pdf पाने के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये
Hindi gk online


You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More