Welcome to hindi gk online( hindigk.online ). hindi gk is India's best website for daily Current Affairs, GK (General Knowledge), General Studies material and Banking, IBPS, IAS, NTSE, CLAT, UPSC, SSC, Railways, UPPSC, RPSC, NDA, CDS, GPSC, MPSC
- Home
- About
- Contact Us
- Buy Favorite Books
-
Settings
- Dark mode
Geography of India: Geographical Features of India
Welcome to Hindi gk online! दोस्तो आज hindi gk online आपके लिये Geography of India GK in Hindi Question Answers share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है।
Geographical Features of India GK in Hindi Question Answer में आपको Most Important gk question answer आपको पढने को मिलेगी ।
![]() |
Geographical Features of India GK in Hindi Question Answer |
जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Physical Geographical Features of India GK in Hindi Question Answer " बहुत ही मददगार साबित होगा
यह Geographical features GK in Hindi Question Answers आपको SSC , BANK , RAILWAY , IAS , PCS , NDA , CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है।
Geography of India: Geographical Features of India (भारत का भूगोल: भारत की भौगोलिक विशेषताएं)
इसे भी पढ़े - भारत मे बैंको की स्थापना तथा राष्ट्रीकरण
1. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है ?
( a ) 6 ° 4 ' उत्तरी अक्षांश
( b ) 7 ° 4 ' उत्तरी अक्षांश
( c ) 8 ° 4 ' उत्तरी अक्षांश
( d ) 6 ° 8 ' उत्तरी अक्षांश
2. पश्चिमी घाट है ?
( a ) पर्वत
( b ) पठारों के कगार
( c ) पठार
( d ) पहाड़ियों
3. निम्नलिखित भारतीय राज्यों का उनके निर्माण के अनुसार कालानुक्रम बनाएँ तथा अन्त में दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
1. छत्तीसगढ़ 2. अरुणाचल प्रदेश 3. झारखण्ड
4. सिक्किम
( a ) 4,1,3,2
( b ) 3,2,1,4
( c ) 4,2,1,3
( d ) 1,4,2,3
4. भारतीय मानक समय आधारित है ?
( a ) 80 ° पूर्व देशान्तर पर
( b ) 80 ° पश्चिम देशान्तर पर
( c ) 82 ° 30 ' पूर्व देशान्तर पर
( d ) 82 ° 30 ' पश्चिम देशान्तर पर
5. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है ?
( a ) 2,933 किमी ०
( b ) 3,033 किमी ०
( c ) 3,133 किमी ०
( d ) 3,214 किमी ०
6. द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?
( a ) 6,100 किमी ०
( b ) 6,200 किमी ०
( c ) 7,516.5 किमी ०
( d ) 8,000 किमी ०
7. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई है ?
( a ) 2,933 किमी ०
( b ) 3,214 किमी ०
( c ) 3,124 किमी ०
( d ) 3,412 किमी ०
8. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं ?
( a ) राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र
( b ) मध्य प्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र
( c ) महाराष्ट्र , राजस्थान , मध्य प्रदेश
( d ) मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान व्य प्रदेश
9. भारत की तट रेखा की लम्बाई है ?
( a ) 6,100 किमी ०
( b ) 6,200 किमी ०
( c ) 6,175 किमी ०
( d ) 6,500 किमी ०
10. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है ?
( a ) 2.2 %
( b ) 2.4 %
( c ) 2.8 %
( d ) 3.2 %
11. भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल भूटान एवं चीन से मिलती हैं ?
( a ) अरुणाचल प्रदेश
( b ) मेघालय
( c ) पश्चिम बंगाल
( d ) सिक्किम
12. कौन - सा राज्य उत्तरी - पूर्वी राज्य की 'सात बहनों ( Seven sisters ) का भाग नहीं है ?
( a ) मेघालय
( b ) पश्चिम बंगाल
( c ) अरुणाचल प्रदेश
( d ) त्रिपुरा
13. भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडवानालैण्ड का भाग था । इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था ?
( a ) दक्षिण अमेरिका
( b ) अफ्रीका
( c ) आस्ट्रेलिया
( d ) ये सभी
14. इन्दिरा प्वाइण्ट किसकी दक्षिणी नोक है ?
( a ) अंडमान और निकोबार द्वी ० स ०
( b ) धनुष्कोडी
( c ) मालदीव
( d ) लक्षद्वीप
15. कौन - सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है ?
( a ) 23 ° 30 ' दक्षिण
( b ) 23 ° 30 ' उत्तर
( c ) 0
( d ) 33 ° 30 ' उत्तर
16. भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है ।
( a ) 23 ° 7 ' पश्चिम , गुजरात में
( b ) 68 ° 7 ' पश्चिम , राजस्थान में
( c ) 68 ° 7 ' पूर्व , गुजरात में
( d ) 68 ° 7 ' पूर्व , राजस्थान में
Geographical Features of India(भारत का भूगोल: भारत की भौगोलिक विशेषताएं)
17. निम्नलिखित में से भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन - सी है ?
( a ) कन्याकुमारी
( b ) रामेश्वरम
( c ) लक्षद्वीप
( d ) निकोबार द्वीप समूह
18. निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें ।
I. मध्य प्रदेश II. उत्तर प्रदेश III . राजस्थान IV . महाराष्ट्र
( a ) II , IV , 111, I
( b ) III , IV , I , II
( c ) III , I , IV , II
( d ) III , I , II , IV
19. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहार सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ?
( a ) हिमाचल प्रदेश
( b ) राजस्थान
( c ) पश्चिम बंगाल
( d ) जम्मू और कश्मीर
20. कौन से देश पाक जलडमरूमध्य से जुड़े हुए हैं ?
( a ) भारत और श्रीलंका
( b ) उत्तर और दक्षिण कोरिया
( c ) ब्रिटेन और फ्रांस
( d ) भारत और पाकिस्तान
21. भारत ( मुख्य भूमि ) का दक्षिणी नोक है ?
( a ) केप केमोरिन
( b ) कैलीमेयर बिन्दु
( c ) इन्दिरा बिन्दु
( d ) त्रिवेन्द्रम में कोवलम
22. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से उन्हें पहचानिए जहाँ से कर्क रेखा गुजरती है और उन्हें पूर्व से पश्चिम के क्रम में लगाइए।
1. गुजरात 2. प . बंगाल 3. उत्तर प्रदेश 4. झारखण्ड 5. मध्य प्रदेश 6. बिहार 7. छत्तीसगढ़
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
( a ) 2 , 5 , 7 , 4 , 1
( b ) 2 , 4 , 7 , 5 , 1
( c ) 3 , 4 , 6 , 7 , 5
( d ) 3 ,7 , 4 , 6 , 2
23. राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएँ लगी हुई हैं ?
( a ) मेघालय , मिजोरम और त्रिपुरा
( b ) नागालैंड , मिजोरम और मेघालय
( c ) नागालैंड , असम और मिजोरम
( d ) नागालैंड , मेघालय और त्रिपुरा
24. अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन - सा पठार स्थित है ?
( a ) मालवा का पठार
( b ) छोटानागपुर का पठार
( c ) दक्कन का पठार
( d ) प्रायद्वीपीय पठार "
25. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया ?
( a ) लॉर्ड माउण्टबेटन
( b ) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ
( c ) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
( d ) लॉरिस
26. निम्नलिखित राज्यों में से कौन - सा राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा है ?
( a ) मिजोरम
( b ) मेघालय
( c ) प ० बंगाल
( d ) त्रिपुरा
27. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है ?
( a ) तराई
( b ) दून
( c ) खादर
( d ) भावर
28. सिलवासा राजधानी है ?
( a ) दमन एवं दीव की
( b ) दादरा एवं नगर हवेली की
( c ) लक्षद्वीप की
( d ) अरुणाचल प्रदेश
29. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ।
( a ) गुजरात
( b ) महाराष्ट्र
( c ) केरल
( d ) तमिलनाडु
30. भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है । ये तीन राज्य हैं
( a ) राजस्थान , उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
( b ) मध्य प्रदेश , आन्ध्र प्रदेश एवं गुजरात
( c ) राजस्थान , मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
( d ) महाराष्ट्र , आन्ध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
31. कोरी निवेशिका ( Kori creek ) जिस पर स्थित है , वह है ?
( a ) कच्छ की खाड़ी
( b ) खम्भात की खाड़ी
( c ) कच्छ का लिटिल रन
( d ) कच्छ का रन
इसे भी पढ़े - भारत जा सर्वोच्च न्यायालय
आप इस " Geographical features GK in Hindi Question Answersb” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone के telegram channel को join कीजिये।
Read Also
Contributor
- Amit singh
- Hello friends, I share Daily Current affairs, Hindi Gk questions, Question paper, Model paper which are Helpful in all competitive exams.
Post a Comment
Post a Comment