अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न pdf : अक्षांश और देशांतर क्या है?

प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न ( Latitude and Longitude) के साथ अभ्यास करें। ये प्रश्न किसी भी प्रकार की प्
ये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण भूगोल के प्रश्न Latitude and Longitude ) हैं।  यहाँ, मैं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरों के साथ बहुत उपयोगी अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न pdf प्रदान कर रहा हूँ। 
प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न Latitude and Longitude) के साथ अभ्यास करें। ये प्रश्न किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।  

ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।  अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन नवीनतम अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न (Latitude and Longitude) और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।  

अक्षांश और देशांतर क्या है? (What is latitude and longitude?)

पृथ्वी के किसी स्थान की भौगोलिक स्थिति अक्षांश और देशांतर रेखाओं द्वारा निर्धारित की जाती है।  

 अक्षांश(Latitude) जमीन पर किसी स्थान की "उत्तर से दक्षिण" स्थिति को दर्शाता है, और सतह पर किसी स्थान का देशांतर (longitude), जो उस स्थान की "पूर्व से पश्चिम" स्थिति को दर्शाता है ।  

अक्षांश और देशांतर pdf का लिंक नीचे दिया गया है जहाँ से आप सीधे download कर सकते है।

अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न

Latitude and Longitude Important Hindi Gk Questions (अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न )

नोट- सही उत्तर को मोटे अक्षरों में दिखाया गया है।

1. भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिए गए स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है ? 
( a ) प्रधान देशान्तर 
( b ) देशान्तर 
( c ) अक्षांश 
( d ) कोई नहीं 

2. कर्क रेखा कहाँ से नहीं गुजरती है ? 
( a ) म्यांमार
( b ) नेपाल 
( c ) बांग्लादेश 
( d ) चीन

3.  1 ° देशान्तर की सर्वाधिक दूरी कहाँ पर होगी ? 
( a ) कर्क रेखा पर 
( b ) मकर रेखा पर 
( c ) विषुवत रेखा पर 
( d ) इनमें से कोई नहीं होती

4. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ? 
( a ) कीनिया 
( b ) मैक्सिको 
( c ) इण्डोनेशिया 
( d ) ब्राज़ील 

5. विषवत रेखा के समानान्तर कल्पित रेखाएँ क्या कहलाती है?
( a ) अक्षांश रेखाएँ 
( b ) देशान्तर रेखाएँ 
( c ) ग्रीनविच रेखा 
( d ) मध्याह्न रेखाएँ

6. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ? 
( a ) अक्षांश रेखा 
( b ) देशान्तर रेखा 
( c ) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा 
( d ) मिलन रेखा

7. प्रधान मध्याहन रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ? 
( a ) ग्रीनविच
( b ) सिडनी 
( c ) ग्रीनलैंड 
( d ) इलाहाबाद

8. ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है ? 
( a ) 0 ° अक्षांश 
( b ) 0 ° देशान्तर 
( c ) 180 ° पूर्वी देशान्तर 
( d ) 180 ° पश्चिमी देशान्तर 

9. मकर रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं जाती है ? 
( a ) द . अफ्रीका 
( b ) अर्जेण्टीना 
( c ) चिली 
( d ) फिलीपीन्स 

10. पृथ्वी एक घण्टे में कितना देशान्तर घूम लेती है ? 
( a ) 12 ° 
( b ) 150°
( c ) 180° 
( d ) 20 °

11. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश है ? 
( a ) 70 ° 
( b ) 80 ° 
( c ) 900 
( d ) 100 °

12. निम्नलिखित में से किन देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है ? 
( a ) ब्राजील , जाम्बिया तथा मलेशिया 
( b ) कोलम्बिया , केन्या तथा इण्डोनेशिया 
( c ) ब्राजील , सूडान तथा मलेशिया 
( d ) वेनेजुएला , इथोपिया तथा इण्डोनेशिया 

13. मध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण किसी दिये गये स्थान की कोणीय दूरी क्या कहलाती है ? 
( a ) प्रधान देशान्तर 
( b ) देशान्तर 
( c ) अक्षांश 
( d ) इनमें से कोई नहीं 

14. निम्नलिखित में से कौन - सा वृहत वृत्त ( GreatCircle ) का उदाहरण है ? 
( a ) कर्क रेखा 
( b ) मकर रेखा  
( c ) भूमध्य रेखा 
( d ) आर्कटिक रेखा

15. ट्रॉपिक ऑफ कैंसर ( Tropic of Cancer ) निम्न में से क्या है?
( a ) एक प्रकार की रक्त सम्बन्धी बीमारी 
( b ) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण 
( c ) 23 1/2° उत्तरी अक्षांश रेखा 
( d ) 23 1/2° दक्षिणी अक्षांश रेखा

16. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्यास की प्रकृति कैसी होती है ? 
( a ) यह स्थिर रहता है 
( b ) यह घटता है 
( c ) यह बढ़ता है 
( d ) पहले घटता है पुनः बढ़ता है । 

17. धरातल पर 1 ° अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है ? 
( a ) 11 किमी . 
( b ) 111 किमी ०  
( c ) 21 किमी 
( d ) 121 किमी ० 

18. भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौन - सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है ?
( a ) 23 1/2°N 
( b ) 23 1/2° S  
( c ) 66 1/2°N एवं 66 1/2°S
( d ) कोई भी अक्षांश नहीं

19. मकर रेखा अथवा 23 1/2° दक्षिणी अक्षांश वृत्त निम्नलिखित में से कहाँ से होकर बार गुजरती है ।
( a ) जिम्बाब्वे 
( b ) मालागासी 
( c ) भारत 
( d ) ग्रीनलैंड

20. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है , क्या कहलाती है ? 
( a ) भू मध्य रेखा 
( b ) कर्क रेखा  
( c ) मकर रेखा 
( d ) इनमें से कोई नहीं 

21. अक्षांश भूपृष्ठ पर भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण एक बिन्दु की कोणीय दूरी है जो -
( a ) पृथ्वी के केन्द्र से मापी जाती है 
( b ) भूमध्य रेखा से मापी जाती है 
( c ) कर्क रेखा या मकर रेखा से मापी जाती है । 
( d ) ध्रुवों से मापी जाती है ।

22. दोनों ध्रुवों को जोड़ने वाली वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर प्रतिच्छेद करती है , क्या कहलाती है ? 
( a ) मध्याह्न 
( b ) देशान्तर 
( c ) अक्षांश 
( d ) इनमें से कोई नहीं

23. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती ? 
( a ) बेल्ट 
( b ) गोरे  
( c ) काले 
( d ) समय पेटी

24. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है ? 
( a ) 4 मिनट 
( b ) 1 घण्टा  
( c ) 15 मिनट 
( d ) 12 घण्टा

25. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है , है ? 
( a ) भूमध्य रेखा 
( b ) कर्क रेखा 
( c ) मकर रेखा 
( d ) हिंज रेखा 

26. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं ? 
( a ) भूमध्य रेखा पर 
( b ) 10 ° उत्तरी अक्षांश पर 
( c ) 20 ° उत्तरी अक्षांश पर 
( d ) 25 ° उत्तरी अक्षांश पर

27. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है ? 
( a ) 111 मील 
( b ) 121 मील 
( c ) 111 कि.मी
( d ) 121 किमी ०

अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न pdf Download



अक्षांश और देशांतर से संबंधित प्रश्न (Latitude and Longitude) उन छात्रों के लिए उपयोगी होंगे जो IAS / PCS / SSC / CDS और बैंकिंग आदि जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

अक्षांश और देशांतर Pdf तथा अन्य pdf व study material के   लिए हमारे Telegram channel Hindi Gk Online को join करे।

👇Click Here👇

Hello friends, मेरा नाम Amit Singh है और मैं hindiGK.online (Hindi GK) का संस्थापक (Founder) हूँ। मुझे लोगो को किसी जानकारी को समझाना बहुत पसंद है। यहाँ पर भी मैं Education से सम्बंधित unique और helpful articles सरल तरीके से शेयर करता हूँ।
Hindi GK... Welcome to telegram chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...