Welcome to hindi gk online( hindigk.online ). hindi gk is India's best website for daily Current Affairs, GK (General Knowledge), General Studies material and Banking, IBPS, IAS, NTSE, CLAT, UPSC, SSC, Railways, UPPSC, RPSC, NDA, CDS, GPSC, MPSC
- Home
- About
- Contact Us
- Buy Favorite Books
-
Settings
- Dark mode
Questions related to the desert of India and the world
भारत और दुनिया के रेगिस्तानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न यहाँ दिए गए हैं, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
नोट - प्रश्नों के सही उत्तर लाल रंग से दिखाए गए है।
Read Also - Riverside city and river names
1. निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का सबसे बड़ा शीतोष्ण मरुस्थल है ?
(a) पैटागोनियन(b) तकलामकान
(c) ईरानी
(d) तुर्कमान
2. दुनिया के ठंडे रेगिस्तान किस नाम से जाने जाते हैं?
(a) टैगा
(b) टुंड्रा
(c) स्टेपी
(d) प्रेयरी
3. सहारा, अरेबिया जैसे गर्म रेगिस्तान वर्षा की नगण्य मात्रा प्राप्त करते हैं, इसका कारण है?
(a) वे महासागरों से आर्द्र हवाएँ प्राप्त करते हैं
(b) वे पृथ्वी के सबसे चट्टानी और बाजरी क्षेत्र हैं।
(c) वे वायुमंडल के उष्णकटिबंधीय उच्च दाब पर स्थित हैं
(d) कोई नहीं
4. सहारा रेगिस्तान किस महाद्वीप में है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) यूरोप
(d) अमेरिका
5. दक्षिण अमेरिकी देश अटाकामा रेगिस्तान कौन सा है?
(a) चिली
(b) पेरू
(c) ब्राजील
(d) कोलंबिया
6. ओएसिस (मरूद्विप) संबंधित है?
(a) हिमनदी
(b) द्वीप
(c) पहाड़
(d) रेगिस्तान
7. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
(a) नामिब रेगिस्तान - नामीबिया
(b) कालाहारी मरुस्थल - बोत्सवाना
(c) सोमाली रेगिस्तान - सोमालिया
(d) डनकाली रेगिस्तान - लीबिया
8. निम्नलिखित रेगिस्तानों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) दस्त- ए - लुत - इराक
(b) काइजीलकुम - उज्बेकिस्तान
(c) गोबी - मंगोलिया
(d) अटाकामा - चिली
9. ऑस्ट्रेलिया में निम्न में से कौन सा रेगिस्तान स्थित है?
1. ग्रेट सैंडी 2. गिब्सन 3. अरूण्टा 4. ग्रेट विक्टोरिया
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4 केवल
(d) उपरोक्त सभी
10. निम्नलिखित में से कौन गर्म रेगिस्तान का उदाहरण नहीं देता है?
(a) सहारा
(b) थार
(c) कालाहारी
(d) गोबी
11. महाद्वीप के किस भाग में रेगिस्तान आम तौर पर मौजूद है?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वी
(d) पश्चिमी
12. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
(a) गोबी रेगिस्तान मंगोलिया
(b) कालाहारी मरुस्थल - बोत्सवाना
(c) अटाकामा मरुस्थल उत्तरी चिली
(d) मोजेव रेगिस्तान - मेक्सिको
13. पृथ्वी का भूभाग कितना रेगिस्तान है?
(a) 10 वां
(b) 5 वां
(c) एक तिहाई
(d) छठा
14. भारतीय मरुस्थल को कहा जाता है?
(a) थार
(b) सहारा
(c) गोबी
(d) अटाकामा
15. दुनिया का सबसे बड़ा ठंडा रेगिस्तान है?
(a) गोबी
(b) लुत
(c) काविर
(d) तकला माकन
16. दुनिया का सबसे सूखा रेगिस्तान है
(a) अटाकामा
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) थार
17. विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
18. कालाहारी मरुस्थल कहाँ है?
(a) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
(b) उत्तर-अफ्रीका
(c) उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको
(d) दक्षिण-पश्चिमी एशिया
19. निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है।
(a) अरेबियन(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) थार
20. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
(a) अटाकामा
(b) कोलोरैडो
(c) कालाहारी
(d) थार
21. गोबी रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) भारत में
(c) मंगोलिया में
(d) पश्चिम अफ्रीका में
22. निम्नलिखित में से कौन रेगिस्तान नहीं है?
(a) थारू
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) गोबी
23. नूबियन रेगिस्तान कहाँ स्थित है?
(a) इथियोपिया
(b) मिस
(c) सोमालिया
(d) सूडान
24. ' अल गेजीरा ’रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) सूडान
(d) मित्र
25. सोनोरान रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) मेक्सिको
(b) ग्वाटेमाला
(c) स. रा. अ.
(d) होंडुरास
26. पेटागोनिया रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) अर्जेंटीना
(b) बोत्सवाना
(c) सूडान
(d) सोमालिया
27. सेचुरा रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) पेरू
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील
28. तकला माकन रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) कजाकिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उज्बेकिस्तान
(d) चीन
29. कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) ज़ाम्बिया
(b) द . अफ्रीका
(c) नामीबिया
(d) बोत्सवाना
30. रुब-अल- खाली है
(a) सऊदी अरब का रेगिस्तान
(b) इराक का एक रेगिस्तान
(c) ईरान का एक पठार
(d) ओमान में एक तेल क्षेत्र
31. दस्त-ए-काबिर रेगिस्तान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) सूडान
(b) जॉर्डन
(c) ईरान
(d) सऊदी अरब
32. दक्षिणी कैलिफोर्निया (यूएसए) में कौन सा रेगिस्तान फैला हुआ है?
(a) सोनोरन
(b) मोजावे
(c) काइज़िल कुम
(d) सेचुरा
The above questions related to the desert will be useful for the students who are preparing for competitive exams like IAS/PCS/SSC/ CDS and Banking etc.
Read Also -what is Vitamin
Pdf download करना चाहते है तो हमारे telegram channel को join करे।
Read Also
Contributor
- Amit singh
- Hello friends, I share Daily Current affairs, Hindi Gk questions, Question paper, Model paper which are Helpful in all competitive exams.
Post a Comment
Post a Comment